scorecardresearch
 

सोशल मीडिया पर दीपिका की फोटो पर रणवीर ऐसे फरमाते हैं इश्क

रणवीर सिंह अपने प्यार का इजहार करने से नहीं चूकते और सोशल मीडिया पर दीपिका की फोटो पर कमेंट करने से भी पीछे नहीं हटते. 

Advertisement
X
दीपिका और रणवीर
दीपिका और रणवीर

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के रोमांस की चर्चा लगातार सुर्खियों में बनी रहती है. इस साल नवंबर में दोनों कलाकारों के शादी करने की चर्चा भी जोरों पर है. इसके अलावा दोनों कलाकार खास मौकों पर एक साथ नजर आते हैं. रणवीर सिंह अपने प्यार का इजहार करने से नहीं चूकते और सोशल मीडिया पर दीपिका की फोटो पर कमेंट करने से भी पीछे नहीं हटते. हाल ही में दीपिका की एक इंस्टाग्राम फोटो पर इसका उदाहरण देखने को मिला.

दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो लगाई है और लिखा मार्क जेकोब्स ने एक बार कहा था कि जो हमें पसंद है चलो उसे करें, और उसे बहुत ज्यादा करें. इस पर कई सारे कमेंट के बीच एक कमेंट रणवीर सिंह का भी आया. रणवीर ने दीपिका की फोटो पर लिखा मार्क सही कहते हैं, हमें बहुत ज्यादा करने की जरूरत है. 

Advertisement

Marc Jacobs once said “let’s do what we love and do a lot of it!”So here goes...😜 #strikeapose @eveningstandardmagazine Photographed by @buzzwhitestudio Styled by @nicky_yates Arts and Entertainment Director @dee_acharya

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

दीपिका की एक दूसरी फोटो पर रणवीर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, ''मेरी तरफ ऐसे मत देखो.'' दोनों के रिलेशनशिप की बात करें तो पिछले पांच साल से कथित तौर पर दोनों रिलेशनशिप में हैं. 

look closely at the present you are constructing...it should look like the future you dream of...-Alice Walker @eveningstandardmagazine Photography:@buzzwhitestudio Styling:@nicky_yates Arts & Entertainment Director:@dee_acharya

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

जैसे-जैसे समय बीत रहा है रणवीर और दीपिका की शादी की खबरें तेज हो रही हैं. करीबी सूत्रों से ये पहले भी पता चल चुका है कि दोनों देश से बाहर जाकर शादी करने की योजना बना रहे हैं.

दीपिका संग शादी से पहले रणवीर सिंह ने प्लान की बैचलर पार्टी

शादी की तारीख 10 नवंबर मानी जा रही है. दोनों परिवारवालों और करीबियों की उपस्थिति में स्विट्जरलैंड या इटली जाकर शादी रचा सकते हैं. फिल्मों की बात करें तो रणबीर फिलहाल हैदराबाद में हैं और रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही फिल्म सिम्बा की शूटिंग में बिजी हैं.

Advertisement
Advertisement