रामायण में गुरमीत चौधरी ने राम का किरदार निभा जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी. इस सीरियल में गुरमीत की एक्टिंग देख हर कोई खुश हो गया था. बतौर एक्टर गुरमीत के लिए ये पहला शो तो था ही, इसके अलावा उनके ऊपर ज्यादा प्रेशर भी था क्योंकि राम के रूप में अरुण गोविल हर किसी के दिल में बस चुके थे. लेकिन एक्टर ने ऐसा काम किया कि लोगों ने अरुण गोविल को नहीं भुलाया लेकिन उन्हें भी भरपूर प्यार दिया.
रामायण के चलते हुआ बॉलीवुड डेब्यू
गुरमीत चौधरी खुद अपने करियर की तमाम सफलता के लिए रामायण को श्रेय देते हैं. उनके मुताबिक इस सीरियल के चलते ही उन्हें वो पहचान मिली जो हमेशा से चाहते थे. एक्टर ने यहां तक कहा कि अगर वो रामायण में राम नहीं बनते तो शायद उनका बॉलीवुड में कभी डेब्यू नहीं होता. गुरमीत कहते हैं- रामायण के चलते मुझे मेरी पहली फिल्म खामोशियां मिली थी. मुकेश भट्ट की पत्नी निलिमा भट्ट ने मुझे इस सीरियल में काम करते हुए देखा था. उन्हें मेरा काम पसंद आया. मैं रामायण सीरियल का शुक्रगुजार हूं क्योंकि इसके चलते मुझे वो सफलता मिली जो शायद वैसे नहीं मिलती. मैं एक एक्टर भी नहीं बन पाता.
गीत सीरियल में किया काम
रामायण के दंगल पर फिर शुरू होने से भी गुरमीत खासा खुश हैं. वो कहते हैं कि जब से शो फिर शुरू हुआ है, उन्हें काफी प्यार मिल रहा है. फैंस उन्हें काफी पसंद कर रहे हैं. वैसे बता दें कि गुरमीत चौधरी ने रामायण के बाद सीरियल गीत में भी काम किया था. वो सीरियल भी लंबे समय तक दर्शकों के बीच लोकप्रिय रहा और गुरमीत के किरदार की भी खूब तारीफ हुई.