scorecardresearch
 

इस एक्ट्रेस के कारण राज कपूर की बेटे से हो गई थी अनबन

राज कपूर ने 2 जून 1988 को दुनिया छोड़ दी थी, लेकिन उनकी फिल्में आज भी उनके होने का अहसास कराती हैं.

Advertisement
X
राज कपूर
राज कपूर

राज कपूर हिन्दी सिनेमा के महान अभिनेताओं में गिने जाते हैं. एक ओर वे जहां अपनी फिल्म अावारा, मेरा नाम जोकर, बरसात और श्री420 के कारण फेमस हुए तो दूसरी ओर अपने प्रेम प्रसंगों के कारण. राज कपूर ने 2 जून 1988 को दुनिया छोड़ दी थी, लेकिन उनकी फिल्में आज भी उनके होने का आभास कराती हैं.

राज कपूर के कई किस्से कहानियां मशहूर हैं. इनमें से एक किस्सा ये भी है कि एक फिल्म के कारण उनकी अपने बेटे राजीव कपूर से अनबन हो गई थी. दोनों के रिश्ते इतने खराब हुए कि फिर कभी नहीं सुधरे. ये फिल्म थी राम तेरी गंगा मैली. इसी फिल्म से राजीव कपूर को राज ने लॉन्च किया था, लेकिन फिल्म में लोकप्रियता मिली एक्ट्रेस मंदाकिनी को. वे इस फिल्म से स्टार बन गई और राजीव कपूर वहीं के वहीं रह गए.

Advertisement

राजीव कपूर अपनी इस असफलता के जिम्मेदार अपने पिता राज कपूर को मानते थे. इसी के चलते वे उनसे नाराज रहने लगे थे. राज कपूर ने उनसे वादा किया था कि वे अपने बेटे के करियर को स्थापित करने के लिए उन्हें लीड रोल में लेकर एक और फिल्म बनाएंगे, लेकिन ये फिल्म  कभी नहीं बनी. इस तरह राजीव की अपने पिता से नाराजगी जीवन भर रही.

खाना बना रहीं नरगिस पर फिदा हुए थे राज कपूर, करना चाहते थे शादी

अपने पिता के बारे में ऋषि ने भी अपनी ऑटोबायोग्राफी में खुलकर लिखा है. उन्होंने लिखा, ''मेरे पिता राज कपूर 28 साल के थे और पहले ही हिंदी सिनेमा के शो-मैन का तमगा पा चुके थे. उस वक़्त वो प्यार में भी थे, दुर्भाग्यवश मेरी मां के अलावा किसी और के उनकी गर्लफ्रेंड उनकी कुछ हिट्स आग, बरसात और आवारा में उनकी हीरोइन भी थीं."

इस किताब में उन्होंने ये भी लिखा कि नरगि‍स जी ने 1956 में फिल्म 'जागते रहो' पूरी होने के बाद आरके स्टूडियो में क़दम नहीं रखा था, लेकिन उनकी शादी की संगीत सेरेमनी में शामिल होने के लिए वो सुनील दत्त के साथ आई थीं. 24 साल बाद किसी कपूर इवेंट में शामिल होने को लेकर वो काफ़ी नर्वस थीं.

Advertisement
Advertisement