रणबीर कपूर की फिल्म ''संजू'' के टीजर ने सिनप्रेमियों को चौंका दिया है. मूवी में संजय दत्त बने रणबीर कपूर के लुक्स ने हर किसी को हैरान किया. रणबीर के काम और लुक्स की हर जगह तारीफ हो रही है. लेकिन क्या आप जानते हैं फिल्म के टीजर को देखकर उनके पापा ऋषि कपूर का क्या रिएक्शन था? चलिए जानते हैं.
बेटे की मोस्टअवेटेड फिल्म के टीजर पर ऋषि कपूर का रिएक्शन रविवार को आईपीएल की क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान पहली बार देखने को मिला. दरअसल, 'IPL फिनाले पार्टी तो बनती हैं' शो में रणबीर होस्ट थे. वे अपनी फिल्म संजू के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. इस दौरान शो में ऋषि कपूर के ''संजू'' का टीजर देखने के बाद आए रिएक्शन का वीडियो दिखाया गया.
Sanju: पोस्टर में पहली बार परेश रावल, दिखी बाप-बेटे की दर्द की दास्तां
जारी हुए वीडियो में ऋषि कपूर पत्नी नीतू के साथ ''संजू'' का टीजर देख रहे हैं. इसे देखते हुए वे काफी हैरान दिखे. उम्दा अदाकारी और हूबहू संजय दत्त की कॉपी लग रहे रणबीर को देखकर ऋषि कपूर बेहद इंप्रेस हुए.
When Rajkumar Hirani recorded Rishi Kapoor and Neetu Kapoor's reactions to the teaser of #Sanju 💕 #RanbirKapoor pic.twitter.com/bCVnHui9J1
— RanbirKapoor.Net (@RanbirKapoorFC) May 27, 2018
वे रणबीर की तारीफ करते हुए कहते हैं, ''एक समय के लिए मुझे लगा कि संजय दत्त स्क्रीन पर हैं. लड़के ने वाकई खूब काम किया है. मुझे उस पर गर्व है. मुझे सच में पता नहीं चला कि रणबीर कपूर आया है.''
हालांकि बेटे की तारीफ करने के बाद ऋषि कपूर अपने स्टाइल में कहते दिखे, ''चलो चलो ठीक है अपने बेटे को इतना नहीं चढ़ाना चाहिए. अच्छा काम किया है लेकिन और भी बेहतर करना होगा.''
Ranbir Kapoor, Aparshakti Khurana and Kartik Aaryan on #PartyTohBantiHai pic.twitter.com/jnh1nEGHNS
— RanbirKapoor.Net (@RanbirKapoorFC) May 27, 2018
आएगा मुन्नाभाई का पार्ट 3, राजकुमार हिरानी ने किया कंफर्म
बता दें, ये वीडियो राजकुमार हिरानी ने अपने फोन से कैप्चर किया था. ऋषि कपूर का ये वीडियो देखने के बाद रणबीर कहते हैं, ''मैंने 13-14 फिल्में की हैं, पापा कभी कुछ अच्छा नहीं बोलते. हमेशा उनका एक तरीका है कसर रही, कसर रही. लेकिन जब राजू सर ने पापा को फिल्म का टीजर दिखाया तो उन्हें बहुत पसंद आया.''