प्रियंका चोपड़ा फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा नाम हैं. वे एक इंटरनेशनल स्टार हैं और उनकी फैन फॉलोइंग दुनियाभर में है. इसमें कोई दोराय नहीं है कि पिछले कुछ सालों में वे युवाओं के लिए प्रेरणा बनकर उभरी हैं. वे UNICEF की ब्रैंड एंबेस्डर भी हैं. मगर कई दफा प्रियंका चोपड़ा पर सवाल भी उठते रहते हैं कि वे इसके लिए उपयुक्त चेहरा हैं कि नहीं. उनपर कई दफा निशाना साधा जा चुका है और उनके UNICEF का ब्रैंड एंबेस्डर होने पर सवालिया निशान खड़े किए जाते रहे हैं. जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान प्रोपेगेंडा चला रहा है और कई सारे लोगों पर निशाना साध रहा है. इसी में से एक नाम प्रियंका चोपड़ा का भी है.
जब भारत द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकवादी कैंप को ध्वस्त किया उस दौरान प्रियंका ने इस फैसले की सराहना की थी और जय हिंद लिखा था. इसके अलावा एक बार लॉस एंजेलिस में ब्यूटीकॉन फेस्टिवल के दौरान एक महिला ने प्रियंका से सवाल पूछते हुए ये आरोप लगाया था कि वे पाकिस्तान के खिलाफ न्यूक्लियर वॉर को बढ़ावा दे रही हैं. इसका जवाब देते हुए प्रियंका ने कहा था- वे युद्ध में विश्वास नहीं रखतीं, मगर वे देश का सम्मान करने वाली भारतीय नारी हैं. मगर पाकिस्तान डिप्लोमैटिक गेम खेल रहा है और प्रियंका चोपड़ा की छवि खराब करने की लगातार कोशिश कर रहा है.
View this post on Instagram
>
जहां एक तरफ प्रियंका चोपड़ा को ट्रोल किया जाता है वहीं दूसरी तरफ उनकी ये सच्चाई भी कम लोग जानते हैं कि UNICEF की ब्रैंड एंबेस्डर होने के नाते वे कुछ ऐसे काम भी करती हैं जो सराहनीय हैं. मई के महीने में वे इथोपिया की राजधानी अडिस अबाबा गई थीं जहां उन्होंने ऐसे प्रोग्राम में हिस्सा लिया जिसमें बच्चे-बच्चियों को सशक्त बनाने की एक पहल की गई थी. इसके अलावा वे जेंडर क्लब के साथ मिल कर ऐसी योजनाओं पर विचार विमर्श करती रहती हैं जो बच्चों को खतरनाक प्रयासों और गलत कामों से दूर ले जाने में मदद कर सकें. वे इंस्टाग्राम पर इस बात से जुड़ी जानकारियां शेयर भी करती रहती हैं.
इससे पहले वे सीरिया में रहने वाले शरणार्थी बच्चों की पढ़ाई का समर्थन करती नजर आ चुकी हैं. वे बांग्लादेशी कैंप में भी जाती रहती हैं. इन सब को दरकिनार कर पाकिस्तान द्वारा प्रियंका पर निशाना साधना ये दिखाता है कि पाकिस्तान इस समय किस हद तक बौखलाया हुआ है. पाकिस्तान सोशल मीडिया पर भले ही प्रियंका को जितना नीचा दिखाने की कोशिश करे मगर सच तो ये है कि UNICEF के एंबेस्डर होने के नाते प्रियंका ने जो काम किया है वो जगजाहिर है.