फिल्म टाइगर जिंदा है का गाना 'स्वैग से स्वागत' म्यूजिक लवर्स की जुबां पर चढ़ा हुआ है. कटरीना के डांस मूव्ज ने फैंस को क्रेजी किया हुआ है. लेकिन मॉडल-एक्ट्रेस नोरा फतेही के 'स्वैग से स्वागत' पर किए बैली डांस ने कटरीना कैफ को पीछे छोड़ दिया है. उनका यह डांस वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो की सबसे मजेदार बात यह है कि इसमें नोरा के डांस को कैटरीना से ज्यादा पसंद किया जा रहा है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर स्वैग से स्वागत गाने का अरेबिक फ्यूजन जारी किया है. जिसमें वह बैली डांस करती नजर आ रही हैं. नोरा के वीडियो को खबर लिखे जाने तक 843,022 लाइक्स मिल चुके हैं.
Advertisement
बता दें, नोरा ने अपने डांस का वीडियो फैंस को नए साल की शुभकामनाएं देने के लिए पोस्ट किया है. रेड कलर की ड्रेस में थिरकती हुईं नोरा फतेही बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वह एक बेहतरीन डांसर हैं और फैंस उनके डांस के मुरीद हैं.
सलमान के शो बिग बॉस में आएंगी रानी मुखर्जी
आजकल नोरा का हार्डी संधु के साथ Naah सॉन्ग भी फैंस को काफी पसंद आ रहा है. उन्होंने प्रभास की फिल्म बाहुबली पार्ट-1 में आइटम सॉन्ग किया था. अब वह संजय सूरी की फिल्म माई बर्थडे सॉन्ग में नजर आएंगी.
सलमान क्रिसमस के सबसे बड़े स्टार, 5 वजहों से 'टाइगर' ने की रिकॉर्ड कमाई
वहीं सलमान-कटरीना स्टारर फिल्म टाइगर जिंदा है ने बॉक्स ऑफिस पर 286.46 करोड़ का कलेक्शन किया है. मूवी में इनकी केमिस्ट्री के अलावा स्वैग से स्वागत सॉन्ग चर्चा में रहा.