scorecardresearch
 

ऐसे संगीत के करीब आए थे नौशाद, रफी संग सुपरहिट रही जोड़ी

मोहम्मद रफी के साथ नौशाद की जोड़ी खूब जमती थी. दोनों ने कई सारी फिल्मों में एक साथ काम किया. इसके अलावा लता ने भी नौशाद साहब के लिए खूब गाने गाए.

Advertisement
X
नौशाद
नौशाद

नौशाद साहब ने अपने फिल्मीं करियर के दौरान एक से बढ़कर एक शानदार नगमे तैयार किए. एक दौर ऐसा था जब नौशाद साहब की धुन और मोहम्मद रफी की आवाज में गाना बनता था तो वो सफलता की गारंटी रहता था. रफी के अलावा सुरैया और लता मंगेशकर की आवाज को उन्होंने नई बुलंदी दी. उनकी धुनों में भारतीय संस्कृति और शास्त्रीय संगीत की आत्मा बसती थी. नौशाद की पुण्यतिथि पर जानिए उनके जीवन से जुड़े कुछ किस्से.

नौशाद साहब शास्त्रीय संगीत के उस्ताद थे. संगीत का मोह उन्हें मुंबई खींच लाया था. जब उन्हें कामयाबी की राह मिली तो उन्होंने अपनी शर्तों पर कामयाबी की मंजिलें तय कीं. शास्त्रीय और लोक संगीत से जिंदगी भर नौशाद साहब का नाता बना रहा.

नौशाद साहब लखनऊ से थे. मामा की म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट्स की दुकान थी, यहीं उनका नाता संगीत से जुड़ गया. म्यूजिक जुनून बनने लगा तो पिता ने कहा, या घर चुन लो या फिर म्यूजिक. नौशाद साहब ने म्यूजिक चुना और 17 साल की उम्र में लखनऊ से कूच कर गए मुंबई के लिए.

Advertisement

1938 में उन्होंने बागवान फिल्म में एक गाना कंपोज किया और अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने नई दुनिया, संजोग, गीत, मेला, अंदाज और बैजू बावरा जैसी फिल्मों में सुपरहिट गीत दिए.

नौशाद साहब ने अपनी जिंदगी में कई गायकों को मौका दिया, कई गायकों की आवाज तराशी. सुरों की मलिका लता मंगेशकर को भी नौशाद ने बहुत कुछ सिखाया. आज भी नौशाद की उस सीख को जब लता दीदी याद करती हैं तो भीग जाती है उनकी आवाज.

Advertisement
Advertisement