12 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म 'मोहेनजो दारो' से अभिनेत्री पूजा हेगड़े ने बॉलिवुड में कदम रखा है और फिल्म का निर्माण सिद्धार्थ रॉय कपूर और सुनीता गोवारिकर ने मिलकर किया है.यह फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है.
निर्माताओं ने सोमवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा कि फिल्म ने भारत में अब तक 76.5 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म का प्रदर्शन विदेशों में भी अच्छा रहा है और फिल्म ने विदेशी बाजारों से 26.32 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.
यह फिल्म दुनिया की सबसे प्राचीन सिंधु घाटी सभ्यता की पृष्ठभूमि पर बनी एक प्रेम कहानी है. फिल्म में गोवारिकर ने 2,600 ईसा पूर्व सिंधु घाटी सभ्यता के सबसे बड़े नगर 'मोहेनजो दारो' को सुनहरे पर्दे पर फिर से जीवंत कर दिया है.
गोवारिकर के साथ रितिक की यह दूसरी फिल्म है. गोवारिकर के साथ इससे पहले रितिक 'जोधा अकबर' में काम कर चुके हैं.