scorecardresearch
 

Box office: रिलीज के पहले दिन जानें 'रुस्तम' ने 'मोहेनजो दारो' को पीछे छोड़ा

जानें बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर 'रुस्तम' और 'मोहेनजो दारो' में से किस फिल्म की कलेक्शन रही ज्यादा.

Advertisement
X
फिल्म 'रुस्तम' और 'मोहेनजो दारो'
फिल्म 'रुस्तम' और 'मोहेनजो दारो'

इस शुक्रवार रिलीज हुई फिल्म 'रुस्तम' और 'मोहेनजो दारो' के ओपनिंग डे पर अक्षय कुमार की फिल्म 'रुस्तम' रितिक रोशन की फिल्म 'मोहेनजो दारो' को पीछे छोड़ बढ़त बनाए हुए है.

एक ही दिन रिलीज हुई अक्षय और रितिक की इन फिल्मों को लेकर इस बात की चर्चा खूब थी कि दोनों को बॉक्स ऑफिस पर कांटे की टक्कर मिलने वाली है. जबकि ऐसा हुआ नहीं क्योंकि ओपनिंग डे कलेक्शन की बात करें तो रुस्तम ने पहले दिन ही 'मोहेनेजो दारो' से ज्यादा कमाई का आंकड़ा दर्ज करवाया है. करीब 2,317 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई फिल्म 'रुस्तम' ने पहले दिन 14.11 करोड़ रुपये की कमाई की है. कहा जा रहा है कि अगर 12 अगस्त सिर्फ रुस्तम ही रिलीज होती तो फिल्म की कमाई का आंकड़ा 17-18 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता था.

Advertisement

इसके अलावा 'रुस्तम' के साथ ही रिलीज हुई मोहेनजो दारो का ओपनिंग डे कलेक्शन बेहद खराब रहा. फिल्म पहले दिन महज 8.87 करोड़ रुपये ही बंटोर पाई है. अब देखना यह होगा कि क्रिटिक्स के नेगेटिव रिस्पॉन्स के चलते फिल्म को दर्शकों का आने वाले समय में क्या रिस्पॉन्स मिलता है.

Advertisement
Advertisement