लेखक-फिल्ममेकर आकाशदित्य लामा अपने एक्टर्स के ग्रुप के साथ मुंबई की सड़कों पर घूमकर पैसा इकट्ठा कर रहे हैं. 2 अगस्त को बंबई हाई कोर्ट ने उनपर 1.5 लाख का फाइन लगाया था. दरअसल आकाशदित्य ने कोर्ट में 'मोहेनजो दारो' के रिलीज पर रोक लगाने के लिए याचिका दायर की थी.
कोर्ट ने कहा, 'ऐसी याचिका दायर करने का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है. रिलीज के कुछ दिनों या हफ्ते पहले कुछ लोग आकर कहते हैं कि इस फिल्म की कहानी उनकी है. यह केस इसका लेटेस्ट उदाहरण है.'
लामा को यह रकम 30 अगस्त तक नाम फाउंडेशन को देना होगा. लामा कहते हैं, 'मैंने कोर्ट केस लड़ने के लिए छत्तीसगढ़ में अपनी जमीन बेच दी . मेरे पास फाइन भरने के लिए पैसे नहीं है इसलिए पिछले दो हफ्तों से मैं सड़कों पर घूम कर पैसा इकट्ठा कर रहा हूं. सड़कों पर लोगों की मदद और ऑनलाइन सपोर्ट से मैंने 50 हजार इकट्ठा कर लिया है. अगले दो हफ्तों में बाकी पैसे भी इकट्ठा करने की उम्मीद है. अगर यह नहीं हो पाया तो मैं जेल जाने के लिए तैयार हूं.'