22 जुलाई को संजय दत्त की पत्नी मान्यता का जन्मदिन था. उनकी ग्रैंड बर्थडे पार्टी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
मान्यता ने इस खास मौके पर अपनी फैमिली और कुछ करीबी दोस्तों संग पार्टी की. मान्यता का केक कटिंग वीडियो सामने आया है. वीडियो में मान्यता के बगल में उनके गोनों बच्चे खड़े हैं. मां को केक काटते देख वे काफी एंजॉय कर रहे हैं. संजय दत्त और उनकी बहन प्रिया दत्त पीछे खड़े दिख रहे हैं.
वहीं मान्यता का एक दूसरा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक्ट्रेस 90s का रोमांटिक सॉन्ग ''क्या यही प्यार है'' गाती हुई नजर आ रही हैं. खास बात ये है कि ये सॉन्ग संजय दत्त की पहली फिल्म रॉकी का है. वैसे ये वीडियो उनकी हालिया बर्थडे पार्टी का है या नहीं, ये साफ नहीं है. लेकिन मान्यता का सिंगिंग स्वैग सभी का दिल जीत रहा है.
हाथ पर लिख कर संजू के डायलॉग याद करते थे रणबीर! ऐसे बने मुन्ना भाई
हाल ही में संजय दत्त की जिंदगी पर बनी फिल्म संजू रिलीज हुई है. ये मूवी दर्शकों के सामने मान्यता दत्त की वजह से आ सकी है. इसका खुलासा संजय दत्त ने आज तक को दिए इंटरव्यू में किया था. उन्होंने कहा था, राजकुमार हिरानी को मेरे ऊपर फिल्म बनाने की सलाह मेरी पत्नी मान्यता ने दी थी. उन्होंने हिरानी को मेरी की जिंदगी से जुड़े 2-3 हादसे बताए तो वे सुनकर आवाक रह गए. इसके बाद उन्होंने फिल्म बनाने का फैसला लिया.
संजय बोले-कोई छवि बदलने के लिए 25-30 करोड़ रुपए खर्च नहीं करेगा
बता दें, मान्यता दत्त और संजय दत्त की तीसरी पत्नी हैं, दोनों के दो बच्चे हैं. मान्यता हर मुश्किल घड़ी में संजय के साथ नजर आई हैं. इसलिएभी दोनों का रिश्ता बेहद गहरा है.