बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की बिल्डिंग में एक शख्स जबरन घुसने की कोशिश कर रहा था. वो दो घंटे तक बिल्डिंग से सटे एक पेड़ के पीछे 2 घंटे तक छिपा भी रहा. खबरों के मुताबिक शख्स को जबरन घर में घुसने के आरोप में पुलिस ने पकड़ा लिया था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंकित गोस्वामी नाम का एक व्यक्ति अक्षय कुमार से मिलने के लिए हरियाणा से चला था. उसके पास 5000 रुपये थे. मंगलवार को वो अक्षय के घर पहुंचा. जहां गार्ड ने उसे बाहर ही रोक लिया. इसके बाद वो एक टेंपो पर चढ़ गया. फिर घर के पास एक पेड़ के पीछे 2 घंटे तक छुपा रहा. रात को करीब डेढ़ बजे उसने जबरदस्ती बिल्डिंग में घुसने की कोशिश की, लेकिन पकड़ा गया. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया था. जब वो लड़का एक्टर के घर में घुसा था तब अक्षय घर पर नहीं थे.
बता दें कि अंकित 20 साल का है और उसने पढ़ाई छोड़ दी है. वो अक्षय का बहुत बड़ा फैन है और सिर्फ अक्षय से मिलने के लिए आया था. अंकित ने बताया कि अक्षय के घर का पता उसे इंटरनेट से मिला था.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Ho Ho Ho! It’s the season to be jolly. Hope you all are having a #MerryChristmas 😁
Advertisement
वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार जल्द ही फिल्म गुड न्यूज में नजर आएंगे. इसके अलावा वो रोहित शेट्टी की फिल्म सुर्यवंशी में भी दिखेंगे. इसमें वो पुलिस अफर की भूमिका में नजर आएंगे. इसी के साथ उनकी फिल्म केसरी भी आ रही है. फिल्म 21 मार्च को रिलीज होगी. इसमें परिणीति चोपड़ा उनके अपोजिट रोल में हैं.