scorecardresearch
 

अर्जुन-करीना स्टारर 'की एंड का' ने दो दिन में कमाए 15 करोड़

फिल्म 'की एंड का' का बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है. फिल्म ने दो दिन में बेहतरीन कमाई की है.

Advertisement
X
फिल्म 'की एंड का' में अर्जुन कपूर और करीना कपूर
फिल्म 'की एंड का' में अर्जुन कपूर और करीना कपूर

अर्जुन कपूर और करीना कपूर खान स्टारर फिल्म 'की एंड का' ने भारत में रिलीज होने के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया है. यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुई थी.

आर बाल्कि की फिल्म 'की एंड का' को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. फिल्म ने दो दिन में 15 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

तरण आदर्श ने ट्वीट किया, 'शनिवार को फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला. घरेलू बाजार में फिल्म की कमाई शुक्रवार को 7.30 करोड़ रुपये, शनिवार को 8.41 करोड़ रही, कुल 15.71 करोड़ का कलेक्शन.'

शुक्रवार को पहले दिन 'की एंड का' की शुरुआत बढ़ि‍या रही . यह फिल्म 7.30 करोड़ रुपए कमाने में कामयाब रही, मगर दूसरे दिन इसकी कमाई में और उछाल देखने को मिला. शनिवार को फिल्म ने 8.41 करोड़ रुपए की कमाई की और इस तरह इसकी अब तक कुल कमाई 15.71 करोड़ रुपए हो गई है.

Advertisement

आर. बाल्की द्वारा निर्देशित फिल्म 'की एंड का' में अर्जुन कबीर का किरदार निभा रहे हैं, जो एक घरेलू पति हैं, जबकि कीया का किरदार निभा रही करीना करियर नौकरीपेशे वाली महिला के किरदार में हैं.

Advertisement
Advertisement