scorecardresearch
 

'की एंड का' का ट्रेलर हुआ रिलीज, अर्जुन और करीना की जबरदस्त कमेस्ट्री

'की ऐंड का' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में करीना और अर्जुन कपूर पहली बार साथ काम करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
फिल्म 'की एंड का' में अर्जुन कपूर और करीना कपूर
फिल्म 'की एंड का' में अर्जुन कपूर और करीना कपूर

अगर एक पुरुष अपनी पत्नी से कहे कि वह हाउसहसबैंड बनना चाहता है तो बात कुछ हटकर होगी न! ऐसी ही हटकर बात लेकर आए हैं आर. बाल्की.

'की ऐंड का' का ट्रेलर रिलीज हो गया है और इसमें अर्जुन कपूर घर संभाल रहे हैं तो करीना कपूर खान बाहर. मजेदार यह कि कहानी को असल जिंदगी से बिल्कुल उलटकर पेश किया गया है.

करीना कपूर अधिकतर वह काम करती नजर आ रही हैं, जो असल जिंदगी में पुरुष करते नजर आते हैं. फिर वह चाहे घर चलाने का हो या पत्नी के साथ जबरदस्ती सेक्स का. इसे आर. बाल्की ने बड़े ही मजेदार अंदाज में दिखाया है.

करीना कपूर और अर्जुन कपूर की जोड़ी काफी जम भी रही है. फिर दोनों ने ट्रेलर में तो किसेज का ढेर ही लगा दिया है. फिल्म का ट्रेलर मजेदार है, पूरी फिल्म तो 1 अप्रैल को ही देखने को मिलेगी.

देखें ट्रेलर... http://erosnow.com/#!/movie/watch/1047825/ki-and-ka/6679644/exclusive--- official-trailer?ap=1

Advertisement
Advertisement