जानवरों के हितों के लिए काम करने वाली संस्था पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) ने कंगना रनोट को हॉटेस्ट वेजिटेरियन के खिताब से नवाजा है.
पेटा इंडिया के मीडिया और सेलिब्रिटी प्रोजेक्ट्स के मैनेजर सचिन बांगेरा कहते हैं, “बॉलीवुड कलाकारों ने मीट को न कहकर वाकई बेहतरीन काम किया है और कंगना की खूबसूरती इस बात का सबूत है कि जानवरों को बिना खाए भी आप बेहतरीन खूबसूरती और किलर बॉडी हासिल कर सकते हैं.”
कई मौकों पर कंगना वेजिटेरियनिज्म का पक्ष लेती आई हैं और कहती हैं, “हमें जानवरों को नहीं खाना चाहिए. वेजिटेरियन ऑर्गेनिक फूड काफी हेल्दी है.” पेटा ने यह खिताब ऑनलाइन वोटिंग के जरिये दिया है.