मल्टी स्टारर फिल्म 'कलंक' में नवाब फैमिली के एक्टर की एंट्री हुई है. आलिया भट्ट, वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर, संजय दत्त और माधुरी दीक्षित स्टारर फिल्म में अब कुणाल खेमू भी नजर आएंगे.
एक सूत्र ने डीएनए को बताया- 'कुणाल खेमू भी कलंक का हिस्सा हैं. टीम ने इसकी घोषणा अभी तक नहीं की है, लेकिन उनका फिल्म में अहम रोल है.'
First poster: करण की 'कलंक' में माधुरी, संजय दत्त और आलिया भट्ट
सूत्र ने आगे कहा- 'अभिषेक (वर्मन, डायरेक्टर) को लगता है कि कुणाल में बहुत टैलेंट है. उन्होंने कुछ सीन्स की शूटिंग भी कर ली है, जिसे फिल्ममेकर ने बहुत पसंद किया है.'

यहां तक कि कुणाल ने एक अखबार को कंफर्म किया है कि वो फिल्म का हिस्सा हैं, लेकिन इस बात को अभी ज्यादा उछाला नहीं जा रहा है.
21 साल बाद पर्दे पर माधुरी संग दिखेंगे संजय, पहले छोड़ दी थी फिल्म
फिल्म के सेट पर अक्सर नए-नए लोग आकर सरप्राइज देते रहते हैं. अभी तक फिल्म के सेट पर डेविड धवन, अर्जुन कपूर और महेश भट्ट आ चुके हैं. फिल्म को करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन, नाडियाडवाला ग्रैंडसन्स एंटरटेनमेंट और फॉक्स स्टार स्टूडियोड प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म अगले साल 19 अप्रैल को रिलीज हो सकती है. फिल्म की कहानी 1940 के दशक पर आधारित है.