ईशा अंबानी की सगाई का तीन दिवसीय जश्न 23 सितंबर को इटली के लेक कोमो में संपन्न हो गया. तीन दिन के जश्न से जुड़े कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. अब एक नया वीडियो सामने आया है जिसे लेकर कहा जा रहा है कि बेटी संग नीता अंबानी ने लेक कोमो के एक चर्च में विजिट किया. ये वीडियो नीता अंबानी के नाम पर बने इंस्टा के फैन पेज पर #italy #comocathedral हैशटैग के साथ शेयर किया गया है.
ईशा की सगाई पर थीम ड्रेस में नीता अंबानी, देखें रॉयल पार्टी की Photos
वीडियो में पहले नीता को चर्च में सख्त सिक्योरिटी के बीच दाखिल होते देखा जा सकता है. इसके बाद ईशा अंबानी, श्लोका मेहता और बाकी करीबियों के साथ एंट्री करती नजर आ रही हैं. ईशा, नीता और श्लोका तीनों ही वेस्टर्न आउटफिट में हैं. नीता अंबानी वन पीस ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं.
ईशा अंबानी की सगाई की Inside pics, आमिर खान भी आए नजर
View this post on Instagram

अंबानी परिवार की चर्च में एंट्री के वक्त लेक कोमो शहर में चर्च के बाहर स्थानीय लोगों की भीड़ देखी जा स्काती है. चर्च के बाहर जुटे लोग अंबानी परिवार को कैमरे में क्लिक करते नजर आए. वीडियो में चर्च के बाहर जमा कई लोगों को ईशा और नीता की तस्वीरें और वीडियोज क्लिक करते देखा जा सकता है.
ईशा अंबानी की सगाई में PC-निक ही नहीं जाह्नवी और अनिल कपूर भी छाए

लेक कोमो के लोगों ने अंबानी परिवार का ये शाही अंदाज पहली बार देखने को मिला है. बता दें कि तीन दिन तक चले सगाई समारोह के सभी इवेंट्स लेक कोमो में ही आयोजित किए गए थे. इसमें अंबानी परिवार के अलावा भारत से कई सेलिब्रिटी मेहमान भी पहुंचे थे.

सगाई सेरेमनी में शामिल होने वाली हस्तियों में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान से लेकर प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस जैसे सितारे हैं. करण जौहर, अनिल कपूर, जाह्नवी कपूर, मनीष मल्होत्रा, जूही चावला, सोनम कपूर जैसे सेलेब्स ईशा अंबानी की सगाई के लिए इटली में थे. इस समारोह में फेमस अमेरिकन सिंगर जॉन लेजेंड ने लाइव परफॉर्मेंस भी दी.
John Legend performing at #IshaAmbani engagement ceremony in Italy at lake como which is being attended by Priyanka Chopra & Nick Jonas 😍
Hey @priyankachopra @nickjonas wld be nice to see some pics of you both together from the event :))#PriyankaChopra #NickJonas #JohnLegend pic.twitter.com/8kkOwvgF4J
— Irene (@ireneiam4) September 23, 2018