scorecardresearch
 

इटली में बेटी ईशा संग चर्च पहुंचीं नीता अंबानी, देखने वालों की लगी भीड़

इटली के लेक कोमो में अपने सगाई सेरेमनी के बाद ईशा अंबानी मां नीता अंबानी संग चर्च पहुंचीं. चर्च के बाहर अंबानी परिवार की एंट्री देखने के लिए स्थानिय लोगों की भीड़ जुट गई.

Advertisement
X
नीता अंबानी
नीता अंबानी

ईशा अंबानी की सगाई का तीन दिवसीय जश्न 23 सितंबर को इटली के लेक कोमो में संपन्न हो गया. तीन दिन के जश्न से जुड़े कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. अब एक नया वीडियो सामने आया है जिसे लेकर कहा जा रहा है कि बेटी संग नीता अंबानी ने लेक कोमो के एक चर्च में विजिट किया. ये वीडियो नीता अंबानी के नाम पर बने इंस्टा के फैन पेज पर #italy #comocathedral हैशटैग के साथ शेयर किया गया है.

ईशा की सगाई पर थीम ड्रेस में नीता अंबानी, देखें रॉयल पार्टी की Photos

वीडियो में पहले नीता को चर्च में सख्त सिक्योरिटी के बीच दाखि‍ल होते देखा जा सकता है. इसके बाद ईशा अंबानी, श्लोका मेहता और बाकी करीबियों के साथ एंट्री करती नजर आ रही हैं. ईशा, नीता और श्लोका तीनों ही वेस्टर्न आउटफिट में हैं. नीता अंबानी वन पीस ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं.

Advertisement

ईशा अंबानी की सगाई की Inside pics, आमिर खान भी आए नजर

View this post on Instagram

Ambanis Spotted #ambaniwedding #ambani #ambaniweddingbash #wedding #como #italy #comocathedral #AmbaniWedding #IshaAnand #IshaAmbani #AnandPiramal #NitaAmbani #MukeshAmbani #IshaAmbaniEngagement 🎥 - @sainee12

A post shared by Nita Ambani (@nitamambani) on

अंबानी परिवार की चर्च में एंट्री के वक्त लेक कोमो शहर में चर्च के बाहर स्थानीय लोगों की भीड़ देखी जा स्काती है. चर्च के बाहर जुटे लोग अंबानी परिवार को कैमरे में क्लिक करते नजर आए. वीडियो में चर्च के बाहर जमा कई लोगों को ईशा और नीता की तस्वीरें और वीडियोज क्ल‍िक करते देखा जा सकता है.

ईशा अंबानी की सगाई में PC-निक ही नहीं जाह्नवी और अनिल कपूर भी छाए

लेक कोमो के लोगों ने अंबानी परिवार का ये शाही अंदाज पहली बार देखने को मिला है. बता दें कि तीन दिन तक चले सगाई समारोह के सभी इवेंट्स लेक कोमो में ही आयोजित किए गए थे. इसमें अंबानी परिवार के अलावा भारत से कई सेलिब्रिटी मेहमान भी पहुंचे थे.

सगाई सेरेमनी में शामिल होने वाली हस्तियों में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान से लेकर प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस जैसे सितारे हैं. करण जौहर, अनिल कपूर, जाह्नवी कपूर, मनीष मल्होत्रा, जूही चावला, सोनम कपूर जैसे सेलेब्स ईशा अंबानी की सगाई के लिए इटली में थे. इस समारोह में फेमस अमेरिकन सिंगर जॉन लेजेंड ने लाइव परफॉर्मेंस भी दी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement