scorecardresearch
 

सुपर 30: भोजपुरी गाने पर ऋत‍िक रोशन का देसी डांस, बोले- गर्दा उड़ा द‍िया...

ऋत‍िक रोशन इन द‍िनों सुपर 30 के प्रमोशन में ब‍िजी हैं. इस बीच एक्टर ने भोजपुरी के एक सुपरहिट गाने पर जोरदार डांस का वीडियो साझा किया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है.

Advertisement
X
ऋत‍िक रोशन ने कुछ यूं किया भोजपुरी गाने पर डांस.
ऋत‍िक रोशन ने कुछ यूं किया भोजपुरी गाने पर डांस.

ऋत‍िक रोशन इन द‍िनों सुपर 30 के प्रमोशन में ब‍िजी हैं. ऋतिक रोशन सोशल मीड‍िया पर लगातार फिल्म और उसकी मेकिंग से जुड़ी जानकारियां शेयर कर रहे हैं. ऋतिक ने कई वीड‍ियो शेयर किए हैं. इस वक्त ऋत‍िक रोशन का एक वीड‍ियो काफी पॉपुलर है. इस वीड‍ियो में ऋत‍िक को भोजपुरी स्टार पवन स‍िंह के सुपरह‍िट नंबर लगावेलु जब लिपिस्टिक... पर सुपर 30 गैंग संग देसी स्टाइल में डांस करते नजर आ रहे हैं.  

फिल्म सुपर 30 में ऋत‍िक रोशन, आनंद कुमार का रोल न‍िभा रहे हैं. इस रोल में ऋत‍िक रोशन ने खुद के गेटअप को पूरी तरह से बदला है. देसी अंदाज में ऋत‍िक रोशन का डांस वीड‍ियो भी फिल्म की कहानी को बखूबी सुना रहा है. फिल्म की स्टार कास्ट संग ऋत‍िक ने जमकर डांस किया और ये बोलते नजर आ रहे हैं कि गर्दा उड़ा द‍िया. वीड‍ियो के साथ ऋत‍िक रोशन ने एक खास मैसेज भी ल‍िखा है, कितने भी खराब हालात में ह‍िम्मत मत हारो, ज‍िंदगी के हर पहलू के लिए स्ट्रांग स्टैंड लो. खड़े हो और डांस करो.

Advertisement

View this post on Instagram

Even in our worst state of despair , we must have the courage, strength and wisdom to stand up strong and change our attitude towards life situations and events . . Stand up and dance if u have to ! . . U control. don’t let the environment control you . . . A very different side of super 30 class. I really enjoyed my young co actors who are from diverse backgrounds and most of them are facing the camera for the first time. . . #super30 #keepcreating #keepgrowing #wearetheworld #studentsforever

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on

ऋत‍िक के इस वीड‍ियो को कई बॉलीवुड स्टार्स ने लाइक किया है. इनमें यामी गौतम, व‍िक्की कौशल, कुणाल कपूर जैसे सितारे शामिल हैं. डांस वीड‍ियो को 15 घंटे में करीब 13 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. बता दें ऋत‍िक रोशन की फिल्म सुपर 30, इसी महीने 12 जुलाई को र‍िलीज हो रही है. फिल्म की कहानी सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार के स्ट्रगल पर आधार‍ित है. फिल्म को व‍िकास बहल ने डायरेक्ट किया है.

Advertisement
Advertisement