जोया अख्तर के निर्देशन में बनी 'गली बॉय' उल्लेखनीय कमाई कर रही है. फिल्म ने महज 4 दिन में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है. फिल्म ने 4 दिन में 72.45 करोड़ की कमाई कर ली. गली बॉय ने 5वें दिन 80 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है. मूवी ने लगभग 81.10 करोड़ का बिजनेस कर लिया है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, 60 से 70 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने चार दिन में ही अपनी लागत निकाल ली. फिल्म ने पहले दिन 19 करोड़ 40 लाख रुपये का बिजनेस किया था. दूसरे दिन फिल्म 13 करोड़ 10 लाख रुपये कमाए. शनिवार को फिल्म 18 करोड़ 65 लाख रुपये की कमाई की. रविवार यानी चौथे दिन फिल्म ने 21 करोड़ 30 लाख रुपये कमाए. फिल्म ने पांचवे दिन 8.65 करोड़ का बिजनेस किया.
#GullyBoy shows a solid hold on Mon [Day 5]... Expectedly, metros are driving the biz... Should hit ₹ 💯 cr on Thu [Day 8]... Mumbai circuit is the front runner [terrific]... Thu 19.40 cr, Fri 13.10 cr, Sat 18.65 cr, Sun 21.30 cr, Mon 8.65 cr. Total: ₹ 81.10 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 19, 2019
#GullyBoy catches speed... Crosses ₹ 50 cr... Metros excellent, driving the biz... Mass belt/Tier-2 cities improve... Day 4 [Sun] should be huge again... ₹ 70 cr+ *extended* weekend on cards... Thu 19.40 cr, Fri 13.10 cr, Sat 18.65 cr. Total: ₹ 51.15 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 17, 2019
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन दो बड़े रिकॉर्ड बनाए लिए थे. फिल्म ने पहले दिन 15 करोड़ से ज्यादा कमाई की. इसी के साथ ये 2019 की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है. दूसरा, ये रणवीर के करियर की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है. वहीं ये फिल्म जोया अख्तर और आलिया भट्ट की सबसे बड़ी ओपनर भी है. फिल्म को शुरूआत से ही शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है.
बता दें कि फिल्म का निर्देशन जोया अख्तर ने किया है. मूवी में रणवीर सिंह के अलावा आलिया भट्ट और सिद्धांत चतुर्वेदी अहम भूमिका में हैं. फिल्म को 14 फरवरी को रिलीज किया गया. फिल्म में फरहान अख्तर, रितेश सिधवानी और एक्सल एंटरटेनमेंट का प्रोडक्शन है. गली बॉय 3350 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. जबकि, वर्ल्डवाइड 4101 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है.