scorecardresearch
 

Ghost Stories रिव्यू: डराने में नाकाम पर एक्सपेरिमेंटल हैं कहानियां

चार अलग हॉरर ड्रामा पर बनीं घोस्ट स्टोरीज 1 जनवरी 2020 को रिलीज हुई है. इसमें दर्शकों के अंदर डर का भाव लाने की नाकाम कोशिश की गई है. हां डायरेक्टर अनुराग कश्यप और दिबाकर बैनर्जी ने डर का एक नया कॉन्सेप्ट जरूर ट्राई किया है.

Advertisement
X
घोस्ट स्टोरीज
घोस्ट स्टोरीज
फिल्म:हॉरर ड्रामा
2/5
  • कलाकार :
  • निर्देशक :जोया अख्तर, अनुराग कश्यप, दिबाकर बैनर्जी, करण जौहर

70-80 के दशक में रामसे ब्रदर्स ने हॉरर जॉनर को बॉलीवुड में लोकप्रिय बनाया. इसके बाद रामगोपाल वर्मा और विक्रम भट्ट जैसे कई निर्देशकों ने हॉरर जॉनर में हाथ आजमाए. हालांकि ये जॉनर आज भी मेनस्ट्रीम प्रोड्यूसर्स के लिए रिस्की जॉनर बना हुआ है लेकिन नेटफ्लिक्स के दौर में देश के चार प्रभावशाली निर्देशक गोस्ट स्टोरीज लेकर आए हैं जो कहीं ना कहीं जटिल और एक्सपेरिमेंटल प्रयोगों के चक्कर में मनोरंजक होने से कोसों दूर हो गई है.

कोई भूत आपके पास से गुजर जाए और उसे देखते हुए भी आपको डर ना लगे तो फिर वो कैसा भूत? कैसा वो डर?  कुछ ऐसा ही है जोया अख्तर, अनुराग कश्यप, दिबाकर बैनर्जी और करण जौहर की नेटफ्ल‍िक्स मूवी 'घोस्ट स्टोरीज'. चार अलग हॉरर ड्रामा पर बनीं घोस्ट स्टोरीज 1 जनवरी 2020 को रिलीज हुई है. इसमें दर्शकों के अंदर डर का भाव लाने की नाकाम कोशिश की गई है. हां डायरेक्टर अनुराग कश्यप और दिबाकर बैनर्जी ने डर का एक नया कॉन्सेप्ट जरूर ट्राई किया है.

Advertisement

क्या है कहानी?

पहली कड़ी डायरेक्टर जोया अख्तर की है जिसमें जाह्नवी कपूर एक बुजुर्ग और बीमार महिला (सुरेखा सीकरी) की देखभाल के लिए उसके घर पर स्टे करने लगती है. घर में एक अजीब सी बूढ़ी महिला है जिसे लोगों के आने से पहले ही उसे दरवाजे पर उनका एहसास हो जाता है. अंधेरे काले दीवार और रात होते ही घर में डरावनी आवाजें. कहानी के अंत तक आते-आते जाह्नवी को डर का एहसास होता है जब उसे घर में एक लाश मिलती है.

दूसरी कड़ी अनुराग कश्यप की है. अनुराग ने डर के लिए बुरी नजर को कहानी में एक्सपेरिमेंट किया है. कहानी एक प्रेग्नेंट महिला नेहा (शोभिता धुलिपाला) के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपनी बहन के 5-6 साल के बेटे की देखभाल भी करती है क्योंकि उसकी बहन की मौत हो जाती है और इस लड़के के पिता पूरे दिन ऑफिस में बिताने के बाद शाम को उसे घर से ले जाते हैं.

हालांकि ये बच्चा अपनी मौसी के प्रेग्नेंसी पर ध्यान देने की वजह से उनसे नाराज होता है और इस बच्चे से ईर्ष्या करने लगता है. शोभिता के घर में इसके अलावा एक मुर्गी और उसके बच्चे भी हैं. नेहा के बैकड्रॉप में उनकी कहानी दिखाई जाती है जब उसे एक बच्चे के तौर पर लगातार सलाह दी जाती है कि उसे मुर्गी के अंडों को नहीं फोड़ना चाहिए. नेहा एक मुर्गी की देखभाल करती दिखतीं है जिससे निर्देशक ये संदेश देना चाहते हैं कि वे पश्चाताप कर रही हैं. हालांकि इसके बाद चीजें बेहद अजीबोगरीब हो जाती हैं और फिल्म की डार्क एंडिंग होती जो कई लोगों के लिए डिस्टर्बिंग भी हो सकती है.

Advertisement

तीसरी कड़ी हॉलीवुड फिल्मों में जोंबीज की कहानी से प्रेरित दिबाकर बैनर्जी द्वारा निर्देशि‍त है. एक सीधा-सादा आदमी (सुकांत गोयल) बीसघरा पहुंचता है जो एक छोटा सा गांव है. यहां केवल दो बच्चे जिंदा बचे हैं. ये बच्चे इस शख्स को बताते हैं कि सौगढ़ा के लोग बीसघरा के लोगों को खा गए हैं. अपने आपको बचाने के लिए बीसघरा के लोग भी एक दूसरे के लोगों को खा रहे हैं. इस जगह का एक नियम है - अगर आप हिलोगे तो आप मरोगे. अगर आप बोलोगे तो आप मरोगे. जो मानवों को खाता है उन्हें ये लोग नहीं खाते हैं.

फिल्म में प्रतीक के तौर पर देखा जा सकता है कि एक शक्तिशाली समाज दूसरों के लिए नियम निर्धारित कर रहा है जिसके चलते बीसघरा के लोगों के हालात इंसानों से बदतर हैं और वे अपने आपको बचाने के लिए एक दूसरे को खा रहे हैं. इसके अलावा सौघरा के लोग जॉम्बी बन चुके हैं. क्लासरुम में जॉम्बी टीचर के साथ ही ब्लैकबोर्ड पर बना आधा भारत का नक्शा काफी कुछ कह जाता है. फिल्म के अंत में ये पता नहीं चल पाता है कि ये सुकांत के लिए बुरा सपना था या फिर खतरनाक सच्चाई. क्लाइमैक्स में गुलशन दैवयाह एक बेहद चालाक लीडर के तौर पर हैरान करते हैं. हालांकि ये फिल्म भी एक मनोरंजक क्लाइमैक्स देने में चूकती है.

Advertisement

चौथी कड़ी करण जौहर की है. शादी की रात जब दुल्हन (मृणाल ठाकुर) को पता चलता है कि उसका पति अपनी मरी हुई नानी से बात करता है तो वह घबरा जाती है. वह अपने पति को उसकी मरी हुई नानी से अलग करने की कोशिश करती है पर खुद हादसे का शिकार हो जाती है.

मेंटल वुमेन के किरदार में दमदार है सुरेखा की एक्ट‍िंग

नेशनल अवॉर्ड विनर सुरेखा सीकरी पहली कड़ी में जाह्न्वी कपूर के साथ नजर आई हैं. मेंटल औरत के किरदार में सुरेखा ने कमाल की एक्ट‍िंग की है. जाह्न्वी कपूर ने भी ठीक-ठाक काम किया है. दूसरी कड़ी में शोभिता धुलिपाला ने भी बेहतरीन एक्ट‍िंग की है. तीसरी कड़ी में सुशांत गोयल, चौथी कड़ी में मृणाल ठाकुर और अविनाश तिवारी ठीक-ठाक रहे.

कैसा रहा सभी निर्देशकों का प्रयास ?

चारों ही निर्देशकों ने अपनी-अपनी क्षमताओं से एक स्तर ऊपर उठकर काम किया है हालांकि डराने के मामले में ये फिल्म चूकती हुई साबित होती है और इनमें से पहली तीन कहानियों को हॉरर के बजाए साइकोलॉजिकल थ्रिलर्स की कैटेगिरी में डाला जा सकता है. जोया का प्रयास बेहतरीन है और वे अपनी फिल्मों को स्लो बर्न बताती आई हैं यानि उनकी फिल्मों के अंत में आते-आते कई परतें खुलती हैं लेकिन इस फिल्म का स्क्रीनप्ले थोड़ा कमजोर लगता है जिसकी भरपाई सुलेखा की एक्टिंग करती दिखती हैं.

Advertisement

वही अनुराग कश्यप नेटफ्लिक्स, इंटरनेशनल ऑडियन्स और हॉरर जॉनर के मोह में आकर एक बेहद जटिल और डिस्टर्बिंग फिल्म दे जाते हैं जिसमें उनकी एक दशक पहले आई नो स्मोकिंग के स्तर की जटिलता और डेप्थ देखने को मिलती है.  नो स्मोकिंग की तरह ही ये फिल्म भी ज्यादातर दर्शकों को रास नहीं आएगी. हालांकि उनका ये प्रयास कहीं ना कहीं डेविड लिंच जैसे फिल्मकार की श्रेणी में आता है जो अपनी अद्भुत सररियल लेकिन बेहद अजीबोगरीब फिल्मों के लिए जाने जाते हैं.

करण जौहर हमेशा से कहते आए हैं कि उनके लिए हॉरर जॉनर कंफर्ट जोन से बाहर जाने की चीज है और ऐसा ही उनकी फिल्म को देखकर भी लगता है कि उन्हें हॉरर जॉनर में कम से कम कोशिशें करनी चाहिए क्योंकि उनके डराने के पारंपरिक प्रयास काफी आउटडेटेड लगते हैं.

इस कड़ी में सबसे बेहतरीन फिल्म दिबाकर बनर्जी की कही जा सकती है क्योंकि अपनी शक्तिशाली प्रतीकात्मक चीजों के चलते वे मॉर्डन सोसाइटी पर प्रहार करने की कोशिश करते हैं. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे जब किसी भी जगह की मेजोरिटी मॉइनोरिटी पर हावी होने की कोशिश करती है तो उसके वीभत्स परिणाम देखने को मिलते हैं. इससे पहले ग्रीक डायरेक्टर जॉर्जियस योरगोस लैंथीमोस की डॉर्क कॉमेडी फिल्म दि लोबस्टर में भी ऐसा ही पॉलिटिकल सिंबोलिज्म देखने को मिला था. 

Advertisement
Advertisement