scorecardresearch
 

गेम ऑफ थ्रोन्स: न्यूड सीन्स को लेकर दबाव में थीं ये एक्ट्रेस, फिर यूं किया शूट

दुनिया भर के साथ ही साथ भारत में भी गेम ऑफ थ्रोन्स ने जबरदस्त सफलता हासिल की है और इस शो ने लोकप्रियता के नए स्तर को अचीव किया था. हाल ही में इस शो की एक्ट्रेस एमिलिया क्लार्क ने शो के फर्स्ट सीजन में दिए गए न्यूड सीन्स को लेकर बात की है.

Advertisement
X
एमिलिया क्लार्क सोर्स इंस्टाग्राम
एमिलिया क्लार्क सोर्स इंस्टाग्राम

दुनिया भर के साथ ही साथ भारत में भी गेम ऑफ थ्रोन्स ने जबरदस्त सफलता हासिल की है और इस शो ने लोकप्रियता के नए स्तर को अचीव किया था. हाल ही में इस शो की एक्ट्रेस एमिलिया क्लार्क ने शो के फर्स्ट सीजन में दिए गए न्यूड सीन्स को लेकर बात की है.

बता दें कि क्लार्क ने 'गेम ऑफ थ्रोन्स' में डेनेरियस टार्गेनियन का किरदार निभाया है. उन्होंने एक बार न्यूड सीन करने से मना कर दिया था लेकिन दबाव के बाद उन्हें ये सीन करना पड़ा था. एमिलिया ने हाल ही में बताया है- मुझसे कहा गया था कि आप या तो आप न्यूड सीन करें या फिर 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के फैंस को निराश करें. एमिलिया ने ये भी बताया कि पहले सीजन के समय न्यूड सीन करते हुए वह असहज थीं. हालांकि बाद में उन्होंने वो सीन्स किए थे.

Advertisement

View this post on Instagram

I'm really gonna miss this magic crew of mine, @earlsimms2 @brigittemakeup and their superpower ability of taking me from asleep to fhhhhabulous in the blink of two hours... But off I go to the London leg of our @mebeforeyouofficial tour... Yup... LONDON BABAY! Pour me a pint cos Mamma's comin hommeeeee!!!! 🇬🇧❤️🇬🇧😎🐝🙌🍻 #itswheremyheartmyfamilyfriendsandtherestofmycleanunderwearis

A post shared by @ emilia_clarke on

गेम ऑफ थ्रोन्स के साथ की थी एमिलिया ने अपने करियर की शुरुआत

33 साल की एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें इस शो से पहले एक्टिंग का अनुभव नहीं था. उन्होंने कहा- 'मैंने ये सीरीज शुरु की थी और फिर उन्होंने मुझे स्क्रिप्ट्स भेजी थी और मैं उन्हें पढ़ रही थी और तब मुझे अंदाजा हुआ था कि इस शो में न्यूड सीन्स भी हैं. मैं ड्रामा स्कूल से फ्रेश निकली थी और मैंने इसे एक जॉब की तरह अप्रोच किया था. मुझे लगा था कि अगर ये सीन्स स्क्रिप्ट में मौजूद हैं तो जाहिर है ये स्क्रिप्ट की डिमांड होगी और फिर मैं धीरे-धीरे आश्वस्त होने लगी थी. मुझे लगता था कि चीजें धीरे धीरे कंफर्टेबल हो जाएंगी.' 

बता दें कि क्लार्क ने टीवी शो गेम ऑफ थ्रोन्स की शूटिंग 23 साल की उम्र में शुरु की थी और उन्होंने एक वेबसाइट को बताया भी था कि कुछ न्यूड सीन्स उनके लिए इतने मुश्किल हो जाते थे कि वे इन सीन्स से पहले बाथरुम में रोने लग जाती थी. हालांकि क्लार्क ने कहा अब वे फिल्ममेकिंग से जुड़ी कई सारी चीजों को लेकर काफी कंफर्टेबल हैं.

Advertisement
Advertisement