scorecardresearch
 

लॉरी की चपेट में आई डायरेक्टर गौतम की कार, बाल-बाल बची जान

गुरुवार को चैन्नई में फिल्ममेकर गौतम वासुदेव मैनन की कार का एक्सीडेंट हो गया. हादसा 3.30-4 बजे के बीच ईस्ट कोस्ट रोड में हुआ, जहां गौतम की मर्सिडीज बेंज को एक लॉरी ने टक्कर मार दी. गौतम को मामूली चोट आई है.

Advertisement
X
गौतम वासुदेव मैनन
गौतम वासुदेव मैनन

गुरुवार को चैन्नई में फिल्ममेकर गौतम वासुदेव मैनन की कार का एक्सीडेंट हो गया. हादसा भोर में 3.30-4 बजे के बीच ईस्ट कोस्ट रोड में हुआ, जहां गौतम की मर्सिडीज बेंज को एक लॉरी ने टक्कर मार दी. गौतम को मामूली चोट आई है.

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. केस दर्ज कर लिया गया है. एक पुलिस ऑफिसर ने एक अखबार को बताया कि गौतम ने न तो शराब पी रखी थी और न ही वो गाड़ी तेज रफ्तार में चला रहे थे.

अमिताभ बच्चन की कार का नहीं हुआ था एक्सीडेंट, ट्वीट कर दी जानकारी

गौतम वासुदेव मैनन 'जीवीएम' के नाम से जाने जाते हैं. उन्होंने कई तमिल फिल्में डायरेक्ट की हैं. बॉलीवुड में उन्होंने 'रहना है तेरे दिल में' (2001) और 'एक दीवाना था' (2012) जैसी फिल्में डायरेक्ट की हैं.

Advertisement

गौतम फिलहाल थ्रिलर फिल्म 'Dhruva Natchathiram' की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म अगले साल अप्रैल में रिलीज होगी.

हेलीकॉप्टर हादसा: दूसरे कन्नड़ एक्टर अनिल की भी मिली लाश

थ्रिलर के साथ ही वह एक रोमांटिक फिल्म 'Enai Noki Paayum Thota' भी बना रहे हैं. इसमें धनुष और मेघा आकाश लीड रोल में हैं. इसमें राणा दग्गुबाती लीड रोल में नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement