scorecardresearch
 

Film wrap: अमिताभ को नोटिस, रोमिल ने किया जसलीन पर कमेंट

मनोरंजन और टीवी की ये हैं बड़ी खबरें. नई दिल्ली बार काउंसिल ने अमिताभ बच्चन को भेजा लीगल नोटिस. रोमिल ने क्यों उड़ाया जसलीन के चेहरे का मजाक.

Advertisement
X
अमिताभ-जसलीन (इंस्टाग्राम)
अमिताभ-जसलीन (इंस्टाग्राम)

मनोरंजन और टीवी की ये हैं बड़ी खबरें. नई दिल्ली बार काउंसिल ने अमिताभ बच्चन को भेजा लीगल नोटिस. रोमिल ने क्यों उड़ाया जसलीन के चेहरे का मजाक.

वकील जैसी पोशाक से नाराज हुआ बार काउंसिल, अमिताभ को भेजा नोटिस

नई दिल्ली बार काउंसिल ने अमिताभ बच्चन को लीगल नोटिस भेजा है. यह नोटिस अमिताभ के वकील की पोशाक पहनने को लेकर है. दिल्ली की बार काउंसिल ने इसे अनुचित पाया और विज्ञापन को दिखाया जाना बंद करने की बात कही है. इंडिया टुडे से बातचीत में दिल्ली की बार काउंसिल के चेयरमैन के.सी. मित्तल ने कहा, "यह मसाला के एक कॉमर्शियल एड के बारे में है जिसमें वह (अमिताभ) वकील जैसी पोशाक पहने नजर आते हैं." उन्होंने कहा, "वह पोशाक को इस तरह नहीं पहन सकते हैं. उन्होंने काला कोट और पैंट पहना है."

Advertisement

उधर, इस मामले के बाद अमिताभ ने एक ट्वीट भी किया है जिसे इस मामले से जोड़ कर देखा जा रहा है. अमिताभ ने लिखा है- "जिसकी कामयाबी रोकी नहीं जा सकती, उसकी बदनामी शुरू की जाती है !!"

BB12: रोमिल ने किया जसलीन के चेहरे पर कमेंट, जाना पड़ेगा जेल?

बिग बॉस-12 में रोमिल चौधरी ने अनजाने में जसलीन के चेहरे पर कमेंट कर दिया. जिसके बाद जसलीन ने उन्हें जेल भेजने की प्लानिंग की है. ये सारा वाकया वॉशरूम एरिया में हुआ. दरअसल, बातों-बातों में रोमिल ने जसलीन से कहा कि तुम्हारा चेहरा चपटा है. जिसके बाद जसलीन कहती हैं, ''तुमने मुझे चपटा बोला और इसका मतलब ऊह होता है. अब मैं तुम्हें जेल भेजूंगी.''

बिग बॉस-12 में सपना चौधरी की डांस परफॉर्मेंस, हाउसफुल हुआ शो

बिग बॉस के दिवाली धमाका वीक में शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता के बाद सपना चौधरी ने एंट्री मारी है. हरियाणा की स्टार डांसर सपना घर में स्पेशल डांस परफॉर्मेंस देंगी. सपना चौधरी का धमाकेदार डांस देखने के लिए घरवालों को टिकट लेने के बाद ही शो में एंट्री मिलेगी. गुरुवार के एपिसोड में सपना के डांस मूव्स देखने को मिलेंगे. दिवाली के मौके पर घर में मस्ती के ये पल सभी घरवाले एंजॉय करते दिखे. वे फिल्म रमैय्या वस्तावैय्या गाने ''जादू की झप्पी'' पर डांस करती हैं.

Advertisement

शाहरुख की जीरो के 2 पोस्टर रिलीज, व्हील चेयर पर दिखीं अनुष्का

शाहरुख खान की अगली फिल्म जीरो रिलीज के लिए तैयार है. इसके 2 पोस्टर जारी किए गए हैं. एक में शाहरुख खान बौने दिखे हैं और कटरीना कैफ संग रोमांस कर रहे हैं, वहीं दूसरे में अनुष्का शर्मा संग दिखे हैं. बताया जा रहा है कि इस फिल्म का ट्रेलर शाहरुख अपने जन्मदिन पर 2 नंवबर को रिलीज करेंगे. इससे पहले ही ' जीरो ' के 2 पोस्टर शाहरुख ने शेयर किए हैं.

2018 में 4 बड़ी शादियां, क्या आलिया-रणबीर भी लेंगे फेरे?

इस साल के खत्म होने से पहले बॉलीवुड की 2 बड़ी शादियां होंगी. जहां रणवीर और दीपिका सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध जाएंगे वहीं दिसंबर तक प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के भी राजस्थान में शादी करने की खबरें हैं. चर्चा है रणबीर-आलिया साल 2019 में शादी के बंधन में बंध सकते हैं. दोनों की रियल लाइफ कैमिस्ट्री रील लाइफ में फिल्म ब्रह्मास्त्र में देखने को मिलेगी.

Advertisement
Advertisement