फिल्म रैप के जरिए जानिए शुक्रवार के दिन फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.
सरोगेसी से मां बनीं शिल्पा शेट्टी, जानिए क्या है बेटी के नाम का मतलब
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा एक बार फिर से मां बन गई हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करके इस बारे में फैन्स को बताया है. शिल्पा की बेटी का जन्म 15 फरवरी को हुआ था और उन्होंने आज महाशिवरात्रि के दिन अपनी बेटी के बारे में फैन्स को बताया है. शिल्पा ने उंगली पकड़े हुए बेटी की तस्वीर शेयर की है जिसके कैप्शन में उन्होंने बेटी के नाम और उसके मतलब के बारे में भी बताया है.
Bhoot Movie Review: फ्रेश कहानी के साथ रोंगटे खड़े करती है विक्की कौशल की भूत
सच्ची घटना पर आधारित ये फिल्म हकीकत का दामन थाम कर उड़ान भरती है और आपको कल्पनाओं के उस आसमान में ले जाती है जहां आपको सब कुछ हकीकत ही लगने लगता है. एक हॉरर फिल्म के सामने दो सबसे बड़ी चुनौतियां होती हैं. पहली ये कि फिल्म आपको डरा पाए और दूसरी ये कि आपको ये बोर या बोझिल नहीं लगे. विक्की कौशल की फिल्म में ये दोनों ही पहलू मौजूद हैं.
44 की उम्र में दूसरी बार मां बनीं शिल्पा शेट्टी, घर आई नन्ही परी
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के घर खुशियों ने दस्तक दी है. वो एक फिर मां बन गई हैं. उनके घर बेटी ने जन्म लिया है. सोशल मीडिया पर शिल्पा ने इसकी जानकारी दी. बता दें कि बेटी का जन्म 15 फरवरी 2020 को हुआ.
टैबू सब्जेक्ट, छोटे शहर की आबोहवा और कॉमेडी के सहारे गंभीर मुद्दे को दर्शकों के सामने परोसना. आयुष्मान ने पिछले कुछ समय में अपने इसी फॉर्मूले के सहारे दर्शकों के बीच लोकप्रियता पाने में कामयाबी पाई है. हालांकि इस फिल्म में स्क्रिप्ट के स्तर पर उनसे थोड़ी चूक हो गई लगती है.
दुनिया के वो पोर्न स्टार्स जिन्होंने किया बॉलीवुड में भी काम
हॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर स्टीवन स्पीलबर्ग की 23 साल की एडॉप्टेड बेटी मिकायरा ने ऐलान किया है कि वे पैसा कमाने के लिए पोर्न फिल्मों में काम कर रही हैं. बॉलीवुड में भी कई ऐसे स्टार्स ने काम किया है जो एक जमाने में पोर्न स्टार्स रह चुके हैं.