दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी के बाद दूसरा रिसेप्शन मुबंई के ग्रैंड हयात में 28 नवंबर को किया गया. दीपवीर इस रिसेप्शन में रॉयल लुक में नजर आए. रिसेप्शन के इंतजाम बेहद खास थे. लेकिन इस पार्टी में आए मेहमानों को कौन से व्यंजन परोसे गए थे. इसका एक इनसाइड वीडियो सामने आया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में खाने का डिटेल मेन्यू नजर आ रहा है. मलाबारी केरल पराठा था तो मक्की की रोटी, सरसों का साग, बिरयानी, शावरमा, चाइनीज, गोवा के व्यंजन भी थे. डिजर्ट में फ्रेंच डिजर्ट, बकलावा, आईस्क्रीम रॉल, कई तरह के तवा हलवा, वैफल आईस्क्रीम.
View this post on Instagram
Advertisement
बता दें दीपिका रिसेप्शन में ऑफ व्हाइट कलर की साड़ी पहन कर पहुंचीं, जिस पर गोल्डन कलर की कारीगरी की गई थी. वहीं रणवीर भी ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी पहनकर पहुंचे थे.
इस रिसेप्शन के बाद दीपिका-रणवीर एक और रिसेप्शन आयोजित करेंगे जो कि 1 दिसंबर को होगा. इस रिसेप्शन में बॉलीवुड के सभी सितारों के पहुंचने की खबरें हैं. बता दें कि इनका पहला रिसेप्शन 21 नवंबर को बेंगलुरु में आयोजित किया गया था. बेंगलुरु रिसेप्शन में दीपिका पादुकोण के माता-पिता और तमाम खिलाड़ी शरीक हुए थे. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने इटली के लेक कोमो में शादी की थी. वहां करीबी दोस्त और मेहमान ही पहुंचे थे.