बिग बॉस-12 में BB पंचायत टास्क में दोनों टीमें 3-3 के स्कोर के साथ बराबर होने के बाद आपसी सहमति नहीं बना पाई हैं. जिसके बाद बिग बॉस ने ये टास्क रद्द कर दिया. गुरुवार के एपिसोड में 4 कंटेस्टेंट के बीच कैप्टेंसी टास्क के लिए भिड़ंत होगी.
ये 4 सदस्य होंगे सुरभि राणा, दीपिका कक्कड़ इब्राहिम, रोमिल चौधरी, दीपक ठाकुर. चारों कंटेस्टेंट को खास टास्क दिया गया है. जिसके तहत वे अपनी कैप्टेंसी की तलवार को म्यान में बचाने के लिए लड़ेंगे. मजेदार ये है कि कैप्टेंसी के दावेदार खुद अपनी तलवार नहीं पकड़ेंगे. उनके दोस्त तलवार संभालेंगे.
#SurbhiRana, #DeepakThakur, #RomilChoudhary aur @ms_dipika ladenge aaj apni captaincy ki talwaar ko mayaan mein bachaane ke liye! Kaun hoga kaamyaab? Jaanne ke liye dekhiye #BiggBoss12 aaj raat 9 baje. #BB12 @iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/wezBljccak
— COLORS (@ColorsTV) November 29, 2018
टास्क में सुरभि की तलवार रोहित ने, दीपिका की मेघा धाडे, रोमिल की जसलीन और दीपक की तलवार करणवीर बोहरा पकड़ेंगे. चारों कंटेस्टेंट के बीच जमकर मुकाबला होने वाला है. सोमी टास्क की संचालक होंगी. प्रोमो में दिखाया गया कि कैप्टेंसी जीतने के लिए दीपक ठाकुर और रोमिल चौधरी के बीच लड़ाई होती है. कभी एक-दूसरे के अच्छे दोस्त रहे रोमिल-दीपक के रिश्ते में दरार आ चुकी है.
.@imrohitsuchanti aur @sreesanth36 ke beech #BB12 mein shuru hua dhamkiyon ka daur. Kab hoga iss jhagde ka antt? #BiggBoss12 pic.twitter.com/Rrwr1Ap3uJ
— COLORS (@ColorsTV) November 28, 2018
वहीं श्रीसंत और दीपिका टास्क के दौरान रोहित सुचांती को चिढ़ाते हैं. तभी सुरभि एग्रेशन में आकर श्रीसंत को धक्का देती हैं. इसी वजह से सुरभि राणा सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं. ट्विटर पर सुरभि के गलत एक्शन को आड़े हाथ लिया गया है. शो में कई बार श्रीसंत और सुरभि के बीच गहमागहमी देखी गई है.