रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अब पति-पत्नी बन गए हैं. दोनों ने बुधवार को कोंकणी रिवाज से शादी कर ली. फैंस उनकी शादी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. लोग बेसब्री से शादी की ऑफिशियल फोटो का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन अब लगता है कि फैंस का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. खबरें हैं कि कपल गुरुवार यानी आज शाम 6 बजे फोटो साझा करने वाले हैं.
दीपवीर की शादी में क्या कुछ चल रहा है एक क्लिक में यहां पढ़े पूरी जानकारी
मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, "दीपवीर खुद सोशल मीडिया पर अपनी शादी की फोटो शेयर करेंगे." इस शादी को विशाल पंजाबी शूट कर रहे हैं. सिंधी रिवाज से शादी होने के बाद दीपिका और रणवीर फैन्स के लिए शादी की तस्वीरें साझा करेंगे.
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण 15 नवंबर को सिंधी रीति रिवाजों से शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. 14 तारीख को यहीं कोंकणी रीति रिवाज से हुई थी. इटली में शादी के बाद 21 नंवबर को बेंगलुरु में रिसेप्शन होगा. 28 नंवबर को मुंबई में फिल्म इंडस्ट्री के करीबी दोस्तों के लिए ग्रैंड पाटी रखी जाएगी.
दीपवीर की शादी: 1 करोड़ के गहने, वायरल हो रही हैं अंदर की 15 बातें
इटली में शादी की खास तैयारियां की गई हैं. दीपिका-रणवीर की शाही शादी का समारोह में सिक्योरिटी का भी तगड़ा इंतजाम है. शादी में चुनिंदा मेहमानों को न्योता दिया गया है, पर मोबाइल फोन साथ नहीं लाने की गुजारिश की गई है. रिपोर्ट्स की मानें तो बुधवार को वेडिंग वेन्यू तक जाने वाले लोगों के फोन पर टेप लगाए गए ताकि शादी की तस्वीरें न खींची जा सकें.