scorecardresearch
 

बचपन में 'कटोरी कट' बाल रखती थीं दीपिका पादुकोण, बहन अनीसा ने किया खुलासा

दीपिका इन दिनों क्वारनटीन में अपनी पुरानी तस्वीरें देखकर और नई चीजें आजमा कर वक्त बिता रही हैं. हाल ही में उन्होंने घर पर कुछ थाई डिशेज बनाई थीं और अपने पति रणवीर सिंह को लजीज केक बना कर खिलाया था.

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपने बचपन की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की है. फोटो में दीपिका बहन अनीशा पादुकोण के साथ फर्श पर बैठ कर थाली में खाना खाती नजर आ रही हैं. तस्वीर देखकर ऐसा लगता है कि तस्वीर नवमी पर कन्याभोज की हो. हालांकि तस्वीर के कैप्शन में दीपिका ने इसका कोई जिक्र नहीं किया है. दीपिका ने कैप्शन में लिखा- बेसिक... हालांकि दीपिका की बहन अनीसा कमेंट में एक ऐसा सीक्रेट डिसक्लोज कर दिया जिस तरफ किसी का ध्यान शायद ही गया हो.

अनीशा ने कैप्शन में लिखा- कटोरी कट में रॉक कर रही हो. बता दें किं चारों तरफ से गोल और एक जैसी लंबाई के बाल कटवाने के अंदाज को उस दौर में कटोरी कट कहा जाता था. अधिकतर बच्चे इस हेयर स्टाइल को पसंद नहीं किया करते थे लेकिन कुछ को ये स्टाइल काफी पसंद आता था. दीपिका की इस तस्वीर को बस कुछ ही घंटों में 12 लाख से ज्यादा बार लाइक किया गया है. फैन्स को भी दीपिका के बचपन की ये तस्वीर काफी पसंद आई है. सभी ने कमेंट बॉक्स में तारीफें भी की हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Basic... @divya_narayan4 @aditya__narayan

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

बता दें कि दीपिका इन दिनों क्वारनटीन में अपनी पुरानी तस्वीरें देखकर और नई चीजें आजमा कर वक्त बिता रही हैं. हाल ही में उन्होंने घर पर कुछ थाई डिशेज बनाई थीं और अपने पति रणवीर सिंह को लजीज केक बना कर खिलाया था. दीपिका ने इंस्टा स्टोरी पर इन डिशेज की विधि भी शेयर की थीं जिन्हें काफी ज्यादा पसंद किया था.

सोशल मीडिया पर इस वजह से वायरल हो रहा ऐश्वर्या का अनदेखा डांस Video

क्या आलिया-रणबीर रह रहे हैं साथ? फोटो देख फैन्स ने उठाया सवाल

क्या होगी दीपिका की अगली फिल्म?

वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण जल्द ही फिल्म 83 में काम करती नजर आएंगी. फिल्म में उनका किरदार कपिल देव की पत्नी रोमी भाटिया का होगा. फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका निभाते नजर आएंगे. फिल्म की कहानी भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा जीते गए पहले क्रिकेट वर्ल्ड कप के बारे में होगी. हालांकि लॉकडाउन के बाद शूट और एडिट जैसी तमाम चीजें प्रभावित हुई हैं. ऐसे में देखना होगा कि क्या फिल्म सही समय पर रिलीज हो पाएगी.

Advertisement
Advertisement