scorecardresearch
 

रॉक’इन लव में दिखेगी दबंग-2 गर्ल संदीपा

दबंग-2 में अपने छोटे से रोल लेकिन रंग जमाने वाली एक्टिंग से पहचान बनाने वाली संदीपा धर के हाथ में अब दो बड़ी फिल्में हैं. टाइगर श्रॉफ के साथ हीरोपंती और दीपक तिजोरी की रॉक'इन लव.

Advertisement
X
संदीपा धर
संदीपा धर

दबंग-2 में अपने रोल के लिए खूब वाहवाही लूटने वाली संदीपा धर दीपक तिजोरी की फिल्म रॉक’इन लव में नजर आएंगी. इस खूबसूरत अदाकारा ने फिल्म के लिए शूटिंग शुरू कर दी है.

खबर यह भी है कि संदीपा साजिद नाडियाडवाला की हीरोपंती में भी हैं. जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ की इस पहली फिल्म में वे लीड रोल में नजर आ सकती हैं. रॉक’इन लव की शूटिंग निपटाने के बाद वे हीरोपंती की शूट में बिजी हो जाएंगी. दो बड़ी फिल्में मिलने से संदीपा के हाथ सुनहरा मौका लग गया है. अब वे अपनी एक्टिंग के जौहर दिखाकर बॉलीवुड़ में अपनी पहचान कायम कर सकती हैं.

Advertisement
Advertisement