scorecardresearch
 

अब चिरंजीवी अपनी 150वीं फिल्‍म में एक्टिंग करते नजर आएंगे

अभिनेता-राजनेता चिरंजीवी ने इस साल अपनी 150वीं फिल्म पर काम शुरू करने की योजना की घोषणा की है. उन्होंने यह भी कहा कि इस समय वह विभिन्न पटकथाएं सुन रहे हैं.

Advertisement
X

अभिनेता-राजनेता चिरंजीवी ने इस साल अपनी 150वीं फिल्म पर काम शुरू करने की योजना की घोषणा की है. उन्होंने यह भी कहा कि इस समय वह विभिन्न पटकथाएं सुन रहे हैं.

चिरंजीवी ने इसकी पुष्टि गुरुवार को टेलीविजन रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के तेलुगू संस्करण 'मीलू ईवारु कोटीसवारुदू' पर की. उन्हें शो की पिछली कड़ी में मेन गेस्‍ट के तौर पर इनवाइट किया गया था.

शो पर चिरंजीवी ने कहा, "मैं इस साल अपनी 150वीं फिल्म पर काम शुरू करूंगा. अगर दर्शक मुझे अब भी फिल्मी पर्दे पर देखना चाहते हैं, तो मुझे एक्टिंग करके बहुत खुशी होगी. फिलहाल मैं पटकथाएं सुन रहा हूं."

शो पर चिरंजीवी और शो के मेजबान नागार्जुन के बीच जबर्दस्त सौहार्द दिखा. नागार्जुन ने शो की आखिरी कड़ी का समापन भारी मन से किया, लेकिन जल्द ही इसका दूसरा संस्करण लेकर आने का वादा कर गए हैं.

Advertisement
Advertisement