scorecardresearch
 

तेलुगू 'केबीसी' की हॉट सीट पर विराजेंगे चिरंजीवी, 3 अगस्त को प्रसारित होगा एपिसोड

मशहूर अभिनेता-राजनेता चिरंजीवी जल्द ही टेलीविजन रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के तेलुगू संस्करण 'मीलू ईवारु कोटीसवरुदु' की हॉट सीट पर नजर आएंगे.

Advertisement
X
CHIRANJEEVI APPEARED AS GUSET ON KBC SET
CHIRANJEEVI APPEARED AS GUSET ON KBC SET

मशहूर अभिनेता-राजनेता चिरंजीवी जल्द ही टेलीविजन रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के तेलुगू संस्करण 'मीलू ईवारु कोटीसवरुदु' की हॉट सीट पर नजर आएंगे. इस शो के मेजबान अभिनेता अक्कीनेनी नागार्जुन हैं. महानायक चिरंजीवी की मौजूदगी वाली कड़ी तीन अगस्त को प्रसारित होगी.

स्टूडियो से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'नागार्जुन ने हाल में चिरंजीवी की मौजूदगी वाली कड़ी की शूटिंग की. यह कड़ी बहुत अच्छी बनी है और यह तीन अगस्त को मां टीवी पर प्रसारित होगी. नागार्जुन ने चिरंजीवी को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था.'

Advertisement
Advertisement