बॉलीवुड के जाने माने फिल्ममेकर बोनी कपूर ने साउथ फिल्मों में भी अपना डेब्यू कर लिया है. बीते मंगलवार को उनकी तमिल मूवी नारकोंडा पारवाई की स्पेशल स्क्रीनिंग सिंगापुर में रखी गई. फिल्म में साउथ के सुपरस्टार अजीत लीड रोल में हैं. इस खास मौके पर बोनी की खुशी का ठिकाना नहीं है. इसकी वजह भी बेहद खास है और उनकी वाइफ श्रीदेवी से जुड़ी हुई है.
रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2012 में इंग्लिश-विंग्लिश फिल्म के दौरान तमिल स्टार अजीत ने वादा किया था कि वे पति बोनी के साथ फिल्म करेंगे. हालांकि ऐसा मुमकिन होने में 6-7 साल का वक्त लग गया. भले ही एक्ट्रेस श्रीदेवी ऐसा होते हुए नहीं देख पाई हों मगर बोनी कपूर के लिए ये भी बेहद खुशी की बात है कि श्रीदेवी की ये इच्छा आखिरकार पूरी हो ही गई.
I am truly blessed 9am IST today Premiere Show of @nerkondapaarvai will start in Singapore. I have managed to fullfil my wife Sridevi Kapoor’s dream
It couldn’t have been possible without the support of #AjithKumar #HVinoth, entire cast & technicians. I shall always cherish this
— Boney Kapoor (@BoneyKapoor) August 6, 2019
फिल्ममेकर ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए कहा- नारकोंडा पारवाई के प्रीमियर शो सिंगापुर में 9 बजे से शुरू होने वाला है. मैं काफी ब्लेस्ड फील कर रहा हूं. मैं अपनी वाइफ श्रीदेवी के सपने को साकार कर पाने में सफल हो पाया हूं. ऐसा अजीत कुमार, फिल्म की संपूर्ण कास्ट और टेकनीशियन्स के बिना पूरा नहीं हो पाता. मैं हमेशा इसका आभारी रहूंगा.
फिल्म की बात करें तो ये फिल्म कोर्टरूम ड्रामा पिंक का तमिल रीमेक है. फिल्म में विद्या बालन, महंत राघवेंद्र, श्रद्धा श्रीनाथ और एंड्रिया तरियंग भी शामिल होंगे. पिंक की बात करें तो ये फिल्म एक्ट्रेस तापसी पन्नू के करियर की टर्निंग प्वाइंट साबित हुई थी. फिल्म में अमिताभ बच्चन, पीयूष मिश्रा, अंगद बेदी और कीर्ति कुल्हाड़ी शामिल थे.
श्रीदेवी की आकस्मिक मौत को एक साल से ज्यादा हो चुका है. इस क्षति से उभरने में कपूर परिवार को काफी वक्त लगा. इसी बीच श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर ने सफल बॉलीवुड डेब्यू किया. फिल्म धड़क में वे ईशान खट्टर के अपोजिट नजर आईं. फिल्म में उनकी एक्टिंग की तारीफ भी की गई.