फिल्म इंडस्ट्री में प्रोड्यूसर बोनी कपूर और यशराज फिल्म्स बैनर का नाम काफी मशहूर है. बोनी कपूर और यशराज फिल्म्स की हिट फिल्मों की कतार बहुत लंबी है. इनकी फिल्मों की सफलता में एक बड़ा रोल डिस्ट्रीब्यूटर अजय पल चंदानी का भी था. लेकिन 14 जुलाई को एक एक्सीडेंट में अजय (45 वर्ष) की जान चली गई.
एक सूत्र ने बताया कि अजय के दोस्त ने एक नई बाइक खरीदी थी. अजय ने अपने दोस्त से बाइक चलाने की अनुमति मांगी और बाइक लेकर निकल पड़ा. लेकिन ड्राइव के दौरान अजय ने अपना कंट्रोल खो दिया और एक पोल से जा टकराया. इस हादसे में मौके पर ही अजय की मौत हो गई. घटना बेंगलुरु में 14 जुलाई की शाम हुई है. अजय 45 साल का था और उसकी दो बेटियां है.
हादसे की जानकारी मिलने के बाद स्पॉटबॉय से बातचीत में बोनी कपूर ने बताया कि उन्होंने पिछली रात ही अजय से बात की थी. बोनी कपूर ने कहा, "मैं पूरी तरह हिल गया हूं. वो बहुत अच्छा आदमी था. उसने गुरुवार को मुझे फोन किया था और हमारी बात हुई थी. फिर शुक्रवार को मैंने उसे फोन किया और हमने बात की. और आज शनिवार को वो हमेशा के लिए चला गया. ये दर्दनाक है."