बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अभी अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. कंगना की अगली फिल्म थलाइवी है और इसमें कंगना तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के किरदार में नजर आएंगी. फिल्म दो हिस्सा में बनाई जा रही है, इसका पहला पार्ट इस साल स्क्रीन पर नजर आएगा.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को इस गाने पर नचाना चाहते हैं सिंगर कैलाश खेर
Maha Shivratri 2020: सत्यम शिवम सुंदरम से बाहुबली तक, शिव भक्ति से बॉलीवुड का रहा है गहरा कनेक्शन
अब फिल्म थलाइवी से संबंधित एक नई खबर आई है. फिल्म को मलयालम-तमिल एक्ट्रेस पूर्णा ने भी जॉइन कर लिया है. पूर्णा फिल्म में अहम किरदार में नजर आएंगी. पूर्णा ने इसकी घोषणा ट्विटर पर की है. पूर्णा ने ट्विटर पर लिखा, 'मुझे ये बताते हुए काफी खुशी हो रही है कि अब मैं थलाइवी का पार्ट हूं. ये सच में मेरे लिए बड़ी उपलब्धि है. ये फिल्म लौह-महिला जयललिता की बायोपिक है और कंगना के साथ नजर आउंगी.'
Delighted to announce that I am now officially part of Thalaivi Movie, directed by @DirectorALVijay Sir. It's truly a wonderful opportunity to be associated with the biopic of the Iron Lady J Jayalalitha ma'am and to work alongside #KanganaRenaut, @thearvindswami, @prakashraaj pic.twitter.com/pRtvk3k8ga
— Poorna (@shamna_kasim) February 22, 2020
कुछ समय पहले थलाइवी के निर्माताओं ने फिल्म का फर्स्ट-लुक पोस्टर शेयर किया था. फिल्म में अरविंद स्वामी एक्टर-नेता एमजी रामचंद्रन के किरदार में नजर आएंगे. कुछ समय पहले फिल्म के सेट से कंगना का पहला लुक भी सामने आया था. इसमें कंगना क्लासिकल डांसर के तौर पर नजर आई थीं.
View this post on Instagram
बात करें फिल्म थलाइवी की तो ये फिल्म 26 जून को रिलीज होने जा रही है. फिल्म का निर्देशन ए. एल. विजय कर रहे हैं और इसका प्रोडक्शन शैलेश आर. सिंह कर रहे हैं.