अली फजल और गुरमीत चौधरी ने फिल्म 'खामोशियां' में सपना पब्बी के साथ कुछ गर्मागर्म दृश्यों को अंजाम दिया है. इन गर्मागर्म सीन्स की तस्वीरें जारी हो गई हैं, जिनमें सपना अली और गुरमीत के साथ हॉट अंदाज में नजर आ रही हैं.

हालांकि इन सीन्स को देना इन कलाकारों के लिए आसान काम नहीं था. लेकिन इस इरॉटिक सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्म की कहानी ही कुछ ऐसी है कि एक रहस्यमय औरत दो आदमियों को अपनी खूबसूरती के जरिये फंसाती है. ऐसे में इनके बीच रोमांटिक सीन फिल्माया जाना स्वाभाविक था.

इसे लेकर महेश भट्ट कहते हैं, 'तीनों के बीच इन सीन्स को लेकर काफी टेंशन थी क्योंकि ये सीन काफी वाइल्ड और बोल्ड तरीके से फिल्माए गए हैं.' बेशक इस बोल्डनेस की झलक तो 30 जनवरी को फिल्म रिलीज होने के बाद ही मिल सकेगी.