scorecardresearch
 

'खामोशियां' में सुनाई देगा 'आएगा... आने वाला आएगा'

महेश भट्ट की आगामी फिल्म 'खामोशियां' संगीत के दीवानों के लिए एक ट्रीट बनने वाली है. भट्ट ने इस फिल्म में 1949 की सुपरहिट फिल्म 'महल' का खास गीत शामिल किया है.

Advertisement
X
फिल्म 'खामोशि‍यां' के एक सीन में गुरमीत चौधरी
फिल्म 'खामोशि‍यां' के एक सीन में गुरमीत चौधरी

महेश भट्ट की आगामी फिल्म 'खामोशियां' संगीत के दीवानों के लिए एक ट्रीट बनने वाली है. भट्ट ने इस फिल्म में 1949 की सुपरहिट फिल्म 'महल' का खास गीत शामिल किया है.

बताया जाता है कि इस फिल्म में 1949 की पुनर्जन्म पर आधारित फिल्म 'महल' के फेमस सॉन्ग 'आएगा.. आने वाला आएगा' को शामिल किया गया है. हालांकि इस फिल्म के लिए सॉन्ग में कई बदलाव भी किए गए हैं. भट्ट कहते हैं, 'यह एक ऐसा सॉन्ग है जो फिल्म खामोशियां को नया आयाम देगा. फिल्म के सुपरनेचुरल सीन के दौरान यह सॉन्ग बहुत ही रोचक दिखेगा.'

'महल' का गीत 'आएगा आने वालो आएगा'-

'खामोशियां' में अली फजल, सपना पब्बी और टीवी की दुनिया के चर्चित एक्टर गुरमीत चौधरी प्रमुख भूमिका में हैं. यह फिल्म 30 जनवरी को रिलीज होने वाली है.

'खामोशि‍यां' का ट्रेलर-

Advertisement
Advertisement