scorecardresearch
 

महेश भट्ट की 'खामोशियां' का नया गाना लॉन्च

महेश भट्ट एक बार फिर थ्रिलर फिल्म 'खामोशियां' लेकर आ रहे हैं. हाल ही में इस फिल्म का तीसरा गाना 'भीग लूं' मुंबई के एक होटल में लॉन्च किया गया. इस गाने की धुन अंकित तिवारी ने बनाई है और इसे गाया है प्रकृति कक्कड़ ने. यह सॉन्ग गुरमीत चौधरी और सपना पब्बी पर फिल्माया गया है.

Advertisement
X
Mahesh bhatt
Mahesh bhatt

महेश भट्ट एक बार फिर थ्रिलर फिल्म 'खामोशियां' लेकर आ रहे हैं. हाल ही में इस फिल्म का तीसरा गाना 'भीग लूं' मुंबई के एक होटल में लॉन्च किया गया. इस गाने की धुन अंकित तिवारी ने बनाई है और इसे गाया है प्रकृति कक्कड़ ने. यह सॉन्ग गुरमीत चौधरी और सपना पब्बी पर फिल्माया गया है.

'खामोशियां' 30 जनवरी को रिलीज होगी. इस फिल्म को करण दर्रा ने डायरेक्ट किया है, जबकि फॉक्स स्टार स्टूडियोज, महेश और मुकेश भट्ट ने इसे प्रोड्यूस किया है. एक्टर अली फज़ल इस फिल्म में बेहद अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.

इस फिल्म के दो गाने पहले ही लॉन्च् किए हैं, जो कि काफी पसंद किए जा रहे हैं. वैसे महेश भट्ट की फिल्म मर्डर में गाना 'भीगे होंठ तेरे' भी काफी हिट हुआ था, अब देखना होगा कि 'भीग लूं' को लोग कितना पसंद करते हैं.

देखें, 'भीग लूं' सॉन्ग

Advertisement
Advertisement