महेश भट्ट की सुपरनेचुरल इरॉटिक फिल्म 'खामोशियां' को सेंसर बोर्ड से एडल्ट सर्टिफिकेशन मिला है. फिल्म में सपना पब्बी, गुरमीत चौधरी और अली फजल लीड रोल में हैं. सपना ने फिल्म में गुरमीत और अली के साथ जमकर हॉट सीन किए हैं. महेश भट्ट फिल्म को ए सर्टिफिकेट मिलने से खुश हैं. इस तरह सेंसर बोर्ड ने फिल्म के एडल्ट कंटेंट पर किसी तरह की कोई कैंची नहीं चलाई है.
महेश भट्ट ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा, 'सेंसर बोर्ड समय के साथ चल रहा है. हम इस फैसले का स्वागत करते हैं. खामोशियां इरॉटिक सुपरनेचुरल फिल्म है और हम इसे इसी तरह चाहते थे. अगर कोई काट-छांट होती तो यह दर्शकों के साथ ठीक नहीं होता. यह बोल्ड और एडल्ट फिल्म है और हम इस सर्टिफिकेशन से खुश हैं.'