scorecardresearch
 

BB12 Finale: फैंस का दावा- टॉप 2 में जाएगी श्रीसंत-दीपिका कक्कड़ इब्राहिम की जोड़ी

Bigg Boss Finale में श्रीसंत और दीपिका कक्कड़ इब्राहिम टॉप-2 के स्ट्रॉन्ग दावेदार माने जा रहे हैं.  दीपिका और श्रीसंत की अनोखी भाई-बहन की जोड़ी को ऑडियंस ने खूब पसंद किया. बिग बॉस के फैनक्लब अकाउंट्स का भी दावा है कि टॉप-2 में भाई-बहन की जोड़ी ही एंट्री मारेगी.

Advertisement
X
दीपिका कक्कड़ इब्राहिम-श्रीसंत (ट्विटर)
दीपिका कक्कड़ इब्राहिम-श्रीसंत (ट्विटर)

Bigg Boss Finale में श्रीसंत और दीपिका कक्कड़ इब्राहिम टॉप-2 के स्ट्रॉन्ग दावेदार माने जा रहे हैं. इस सीजन में कोई रोमांटिक एंगल उभरकर सामने नहीं आया. लेकिन दीपिका और श्रीसंत की अनोखी भाई-बहन की जोड़ी को ऑडियंस ने खूब पसंद किया. दोनों का खट्टा-मीठा रिश्ता फैंस के दिलों तक पहुंचने में कामयाब रहा.

दीपिका और श्रीसंत की अपने-अपने फील्ड में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. दर्शकों का अनुमान है कि ट्रॉफी के लिए दोनों के बीच ही मुकाबला होगा. खुद दीपिका-श्रीसंत का भी मानना है कि वे टॉप-2 में एक-दूसरे के आमने-सामने होगा. बिग बॉस के फैनक्लब अकाउंट्स का भी दावा है कि टॉप-2 में भाई-बहन की जोड़ी ही एंट्री मारेगी.

Roller coaster रहा श्रीसंत-दीपिका का रिश्ता

बिग बॉस-12 में दीपिका और श्रीसंत का रिश्ता सबसे ज्यादा हाईलाइट में रहा. दोनों कभी लड़ते दिखे तो कभी उनके बीच स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग दिखी. शुरुआत से ही दीपिका-श्रीसंत एकसाथ खेल रहे हैं. उनके रिश्ते में सबसे बड़ा तूफान तब आया था जब दीपिका ने श्रीसंत का नाम एविक्शन के लिए दिया था. सीक्रेट रूम से वापस बिग बॉस हाउस में आने के बाद दोनों खूब लड़े. लेकिन फिर एक हो गए.

Advertisement

The pillow fight 😁 Masti from Day 103 💗 Dipi and Sree ❤❤❤ @ms.dipika @sreesanthnair36 Follow @dipi_sree_fc for more! #bigboss12 #dipikakakkar #sreesanth

A post shared by Dipika - Sreesanth FC (@dipi_sree_fc) on

Sree's song for Dipi 😁 A cute moment from Day 100 💗 Dipi and Sree ❤❤❤ @ms.dipika @sreesanthnair36 Follow @dipi_sree_fc for more! #bigboss12 #dipikakakkar #sreesanth

A post shared by Dipika - Sreesanth FC (@dipi_sree_fc) on

Bigg Boss Finale: सेलेब्स का गेम बिगाड़ेंगे दीपक ठाकुर, क्या बनेंगे विनर?

धीरे-धीरे उनकी बॉन्डिंग बढ़ने लगी. दीपिका क्रिकेटर को श्री की जगह भाई कहकर पुकारने लगीं. शिवाशीष मिश्रा के निकलने के बाद दीपिका-श्रीसंत की बॉन्डिंग गहरी हुई. घर के बाकी कंटेस्टेंट एक तरफ और दीपिका-श्रीसंत एक तरफ. दोनों आपस में मस्ती करते, हंसते-खेलते हुए दिखाई दिए हैं. उनके ग्रुप में कोई तीसरा सदस्य चाहकर भी एंट्री नहीं कर पाया.

3 more days! Dipi and Sree ❤❤❤ @ms.dipika @sreesanthnair36 Follow @dipi_sree_fc for more! #bigboss12 #dipikakakkar #sreesanth

A post shared by Dipika - Sreesanth FC (@dipi_sree_fc) on

Will Dipi miss Sree or will Sree miss Dipi more after the show 😁 Anyhow we'll miss them very badly 😭 Cute moments from Day 96 💗 Dipi and Sree ❤❤❤ @ms.dipika @sreesanthnair36 Follow @dipi_sree_fc for more! #bigboss12 #dipikakakkar #sreesanth

Advertisement

A post shared by Dipika - Sreesanth FC (@dipi_sree_fc) on

Bigg Boss Grand Finale Live: टॉप-3 की रेस से बाहर ये 2 सदस्य?

एक-दूसरे की ताकत बने दीपिका-श्रीसंत

दीपिका और श्रीसंत दोनों ने एक-दूजे को इमोशनल सपोर्ट दिया है. जब भी श्रीसंत कमजोर पड़ते दीपिका ने उन्हें गेम में ऊपर उठने में मदद की. इसलिए भी एक्ट्रेस पर अक्सर इल्जाम लगते रहे कि ''वो श्रीसंत की स्पोक्सपर्सन बनकर रहती हैं. श्रीसंत की वजह से ही वे दिखाई देती हैं. उनका खुद का कोई वजूद शो में नहीं है.'' लेकिन दीपिका ने कभी इन आरोपों को तवज्जों नहीं दी. खैर, देखना होगा कि भाई-बहन की ये स्ट्रॉ़न्ग जोड़ी में से शो कौन जीतता है.

Advertisement
Advertisement