scorecardresearch
 

Bigg Boss 13: फिनाले से पहले अग्निपरीक्षा, टेढ़े ट्विस्ट्स से होगा घरवालों पर वार

Bigg Boss 13 फिनाले से पहले का सफर काफी रोमांचक होने वाला है. सीजन 13 की ट्रॉफी एकदम तैयार है. बस इंतजार है तो उस घड़ी का जब सलमान खान विनर का नाम अनाउंस करेंगे.

Advertisement
X
Bigg Boss 13 सलमान खान
Bigg Boss 13 सलमान खान

देश का सबसे बड़ा रियलिटी शो बिग बॉस 19वें हफ्ते में कदम रख चुका है. यहां से कंटेस्टेंट्स के लिए गेम शो और भी ज्यादा टेढ़ा और चुनौती भरा हो जाएगा. ग्रैंड फिनाले से पहले का समय घर में मौजूद 7 सदस्यों के लिए बेहद कठिन होने वाला है.

बिग बॉस में कंटेस्टेंट्स के बीच कड़ा मुकाबला

19वें हफ्ते में घरवालों को हर एक दिन अग्निपरीक्षा देकर खुद को साबित करना होगा. इस हफ्ते बिग बॉस में कई टेढ़े टास्क, ड्रामा और हंगामा होने वाला है. इस हफ्ते दो कंटेस्टेंट्स शो से बेघर हो सकते हैं. अपकमिंग एपिसोड में घरवाले मीडिया से रूबरू होंगे. सभी 7 कंटेस्टेंट्स मीडिया के तीखे सवालों का सामना करेंगे. शो के प्रोमो वीडियो में रश्मि देसाई और शहनाज गिल से रिपोर्ट्स ने टेढ़े सवाल किए हैं.

Advertisement

Bigg Boss में रश्मि ने किया अरहान संग ब्रेकअप, क्या सिद्धार्थ संग होंगी मिंगल?

मीडिया के तीखे सवालों से परेशान हुईं शहनाज

यह भी देखा गया कि मीडिया के इल्जामों से तंग आकर शहनाज गिल प्रेस कॉन्फ्रेंस को बीच में ही छोड़कर निकल जाती हैं. इसके अलावा टिकट टू फिनाले टास्क भी काफी अहम होने वाला है. रिपोर्ट्स हैं कि घरवालों को एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट्स शो में आकर स्पेशल टास्क देंगे. इसी टास्क के लिए एक्स विनर प्रिंस नरूला बिग बॉस 13 में एंट्री करेंगे.

Bigg Boss 13: क्यों विकास गुप्ता ने एविक्शन से आरती को बचाया? सामने आई वजह

कुल मिलाकर फिनाले से पहले का सफर दर्शकों और कंटेस्टेंट्स के लिए काफी रोमांचक होने वाला है. आने वाले दिनों में मॉल टास्क भी होगा. जिसमें घरवालों को बिग बॉस हाउस से बाहर जाकर अपने फैंस से मिलने और वोट अपील करने का मौका मिलेगा. सीजन 13 की ट्रॉफी एकदम तैयार है. बस इंतजार है तो उस घड़ी का जब सलमान खान विनर का नाम अनाउंस करेंगे.

Advertisement
Advertisement