scorecardresearch
 

बिग बॉस के घर के परफेक्ट बैचलर हैं सिद्धार्थ शुक्ला, संस्कारी प्लेबॉय को दी मात

बिग बॉस में कई जोड़ियां ऐसी बनी हैं जो शो के बाद भी नजर आएंगी. इसमें एक जोड़ी पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा की भी है, लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला ने इन्हें मात दे दी है. जानिए कैसे?

Advertisement
X
सिद्धार्थ शुक्ला-पारस छाबड़ा
सिद्धार्थ शुक्ला-पारस छाबड़ा

टीवी का प्रचलित शो बिग बॉस फाइनल वीक की तरफ आगे बढ़ चुका है. कंटेस्टेंट के बीच जीतने की होड़ भी तेज हो गई है. ऐसे में कंटेस्टेंट अपने गेम पर पूरा ध्यान दे रहे हैं, लेकिन दूसरी तरफ हर सीजन की तरह इस बार भी कंटेंस्टेंट्स के बीच ऐसे रिश्ते बने हैं जो शो के बाद और घर के बाहर भी नजर आएंगे. ऐसे ही रिश्तों में आज बात करेंगे घर के दो लोकप्रिय सदस्य- सिद्धार्थ शुक्ला और पारस छाबड़ा के बारे में.

Bigg Boss 13 में रचेगा इतिहास, सिडनाज के लिए मेकर्स की स्पेशल प्लानिंग

पारस छाबड़ा ने घर में एंट्री करते ही बताया था कि वह संस्कारी प्लेबॉय हैं और उनकी पर्सनैलिटी लड़कियों को काफी आकर्षित करती है. शो की शुरुआत से ही घर में पारस छाबड़ा का लव ट्रायएंगल भी देखने को मिला था. इसमें शहनाज गिल, माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा नजर आए थे. यहां तक कि शहनाज गिल ने पारस छाबड़ा को प्रपोज तक कर दिया था, लेकिन ये प्रपोज का खेल ज्यादा दिन तक नहीं चल सका. इसमें सबसे खास रही माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा की दोस्ती जो शुरुआत से लेकर अबतक बनी हुई है.

Advertisement

अब शो का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें माहिरा शर्मा पारस छाबड़ा को उनके रास्ते का रोड़ा बताती हैं. माहिरा बताती हैं कि ट्रॉफी और उनके बीच में पारस आ सकते हैं क्योंकि पारस मजबूत कंटेस्टेंट हैं. पारस को माहिरा का ये कमेंट बहुत बुरा लगता है और वह उन्हें कहते हैं कि घर के सबसे बड़े दुश्मन को ही अपना दोस्त बना लिया, लेकिन सिद्धार्थ का मामला पारस छाबड़ा से बिल्कुल अलग है.

सिद्धार्थ शुक्ला ने भी बनाए हैं स्ट्रॉन्ग कनेक्शन

सिद्धार्थ शुक्ला को घर का सबसे मजबूत कंटेस्टेंट माना जा रहा है. सिद्धार्थ शुक्ला का लव अफेयर भी काफी चर्चा में रहा है. शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की दोस्ती ट्रेंड में रहती है. वहीं सिद्धार्थ शुक्ला के साथ आरती सिंह का भी एक कनेक्शन है. आरती सिंह की भाभी कश्मीरा शाह ने शो में एंट्री करने के बाद भी कहा था कि घर में सिर्फ सिद्धार्थ शुक्ला ही उनका पक्ष लेता है. सिद्धार्थ शुक्ला की आरती सिंह का भी एक सॉफ्ट कॉर्नर नजर आता है और वह सिद्धार्थ का पक्ष लेती दिखाई देती हैं. वहीं, रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला की लड़ाई भी अब धीरे-धीरे दोस्ती में बदल रही है.

Advertisement

BB: शहनाज के एविक्शन से मची सनसनी, एलिमिनेशन की खबरों में कितनी सच्चाई?

अब बिग बॉस के इन सभी पहलुओं पर नजर दौड़ाएं तो नजर आता है कि सिद्धार्थ शुक्ला ने घर में पारस छाबड़ा के मुकाबले स्ट्रॉन्ग कनेक्शन बनाए हैं. सिद्धार्थ शुक्ला ने कभी खुद को प्लेबॉय की तरह नहीं दिखाया, लेकिन उनकी पर्सनैलिटी के बाद जो घर में महिला कंटेस्टेंट का रुख रहा उससे नजर आता है कि सिद्धार्थ ने 'संस्कारी प्लेबॉय' को मात दे दी है.

Advertisement
Advertisement