scorecardresearch
 

बिग बॉस 13: माहिरा का सबसे बड़ा दुश्मन है पारस? बताया ट्रॉफी के बीच का खतरा

फिल्म मलंग का प्रमोशन करने आदित्य रॉय कपूर, दिशा पाटनी और कुणाल खेमू बिग बॉस के घर में गए. यहां उन्होंने घरवालों को एक टास्क दिया, जिसमें उन्हें बताना था कि ट्रॉफी जीतने में उनके रास्ता का रोढ़ा कौन है?

Advertisement
X
माहिरा शर्मा-पारस छाबड़ा
माहिरा शर्मा-पारस छाबड़ा

बिग बॉस शो के कदम अपने अंतिम चरण की तरफ बढ़ गए हैं. शो में दिन के साथ नए बदलाव भी होते जा रहे हैं. कंटेस्टेंट के बीच झगड़े और मन-मुटाव अब घर की जरूरतों की जगह ट्रॉफी पर टिक गए हैं. घरवाले अब शो जीतने के लिए जरूरी प्रयास कर रहे हैं. सोमवार का वार में घरवालों के मन में छुपी मंशा भी सामने आई जब फिल्म मलंग की टीम प्रमोशन करने घर में पहुंची.

प्रियंका चोपड़ा का लुक Grammy 2020 में छाया, कीमोनो ड्रेस में दिखा बोल्ड अंदाज

फिल्म मलंग का प्रमोशन करने आदित्य रॉय कपूर, दिशा पाटनी और कुणाल खेमू बिग बॉस के घर में गए. यहां उन्होंने घरवालों को एक टास्क दिया, जिसमें उन्हें बताना था कि ट्रॉफी जीतने में उनके रास्ता का रोढ़ा कौन है? इसमें घरवालों को स्कल दिए गए थे, जिनके माथे पर स्टीकर लगाकर उन्हें हथौड़े से तोड़ना होगा और ये बताना होगा कि वो सदस्य उनके लिए कैसे ट्रॉफी जीतने के बीच में आ सकता है.

Advertisement

घर के बाहर दोस्त रश्मि देसाई और आरती सिंह घर में एंट्री के साथ दुश्मन बन गई हैं. आरती सिंह ने स्कल के माथे पर रश्मि देसाई का स्टीकर लगाकर उसे हथौड़े से तोड़ दिया यानी आरती सिंह, रश्मि देसाई को अपना प्रतिद्वंद्वी मानती हैं.

प्रियंका के सपोर्ट में आईं मां मधु चोपड़ा, कहा- मुझसे पूछ कर पहनी थी ड्रेस

घर में जब माहिरा ने अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी की घोषणा की तो सभी चौंक गए. माहिरा ने बताया कि ट्रॉफी जीतने के रास्त में पारस छाबड़ा उनका सबसे बड़ा दुश्मन है. पारस छाबड़ा को भी शायद इसकी उम्मीद नहीं थी. इसलिए पारस ने माहिरा के इस एक्ट पर कहा कि जो शो में सबसे बड़ा दुश्मन है उसे घर में दोस्त बना लो, अच्छी रणनीति है.

Advertisement
Advertisement