scorecardresearch
 

Bigg Boss 13 में रचेगा इतिहास, सिडनाज के लिए मेकर्स की स्पेशल प्लानिंग

Bigg Boss 13 को सुपरहिट बनाने में दो कंटेस्टेंट्स का सबसे बड़ा योगदान रहा है. यहां बात हो रही है सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की. इन दोनों की बदौलत शो ने टीआरपी में धमाल मचाया है.

Advertisement
X
Bigg Boss 13 सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज गिल
Bigg Boss 13 सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज गिल

बिग बॉस 13 फिनाले की ओर बढ़ रहा है. 15 फरवरी को देश के सबसे बड़े रियलिटी शो का ग्रैंड फिनाले होगा. मेकर्स ने फिनाले की तैयारियां शुरू कर दी हैं. फिनाले से पहले बिग बॉस में कंटेस्टेंट्स को कई सारी मुश्किल भरी चुनौतियों का सामना करना होगा.

जर्नी एपिसोड्स के लिए एक्साइटेड फैंस

ग्रैंड फिनाले से पहले बिग बॉस कंटेस्टेंट्स को उनकी जर्नी दिखाते हैं. बिग बॉस में शुरुआत से फिनाले तक पहुंचने की कंटेस्टेंट्स की जर्नी काफी इमोशनल होती है. जिसे देखने के लिए फैंस भी काफी एक्साइटेड होते हैं. सीजन 13 को सुपरहिट बनाने में दो कंटेस्टेंट्स का सबसे बड़ा योगदान रहा है. यहां बात हो रही है सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की. इन दोनों की बदौलत शो ने टीआरपी में धमाल मचाया है.

BB: शहनाज के एविक्शन से मची सनसनी, एलिमिनेशन की खबरों में कितनी सच्चाई?

Advertisement

तो ऐसे में इन दोनों का जर्नी वीडियो भी बेहद खास होना चाहिए. मेकर्स भी इसी प्लानिंग में हैं कि वे सिडनाज की जर्नी को काफी स्पेशल दिखाए. फैनक्लब पर रिपोर्ट्स हैं कि मेकर्स ने सिद्धार्थ, असीम और शहनाज के जर्नी वीडियो पर काम करना शुरू कर दिया है.

View this post on Instagram

Ban ja tu meri rani tenu mahal dawa dunga ban meri mehbooba main tenu taj pawa dunga @realsidharthshukla @shehnaazgill plz follow me . ... . . #sana #shehnaazgill #asim #sidnaaz #sid #sidharthshukla #sidharthshuklawinninghearts #sidnaaz #sidnaazlovers #asim #asimriaz #shehnazgill #shehnaazgill #sana #entertainment #entertainmentqueenshehnaaz #himanshikhurana #himanshikhuranaupdates #rashmidesai #rashmidesaimylife #paras #paraschabra #paraschabbra #shefalizariwala #bhau #hindustanibhau #vishal #biggboss13 #biggbosslovers #salmankhan #weekendkavaar #weekendkavaarwithsalman

A post shared by shehnaz gill (@shehnazgill.1) on

Big Boss 13: भाई उमर रियाज बोले- सिंगल है असीम, इमेज खराब करना चाहते हैं विकास गुप्ता

बाकी कंटेस्टेंट्स से अलग होगी सिडनाज की जर्नी

सबसे खास बात ये है कि सिद्धार्थ और शहनाज की जर्नी सबसे लंबी होने वाली है. सूत्र ने बताया कि सिडनाज की जर्नी बिग बॉस के इतिहास की सबसे लंबी जर्नी होगी. उनकी जर्नी वीडियो 20 मिनट से ज्यादा की होगी. ऐसा कभी किसी सीजन में नहीं हुआ. इसी के साथ सीजन 13 ने अपने नाम एक और नया रिकॉर्ड बना लिया है. यकीनन ही ये गुडन्यूज जानकर सिडनाज के फैंस काफी खुश होंगे.

Advertisement

Advertisement
Advertisement