सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड की जांच नेपोटिज्म के मुद्दे से खिसकर अब रिया चक्रवर्ती की तरफ घूम गई है. सुशांत रिया के बॉयफ्रेंड थे. सुशांत के पिता ने रिया पर उनके बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए हैं. पहले से ट्रोलर्स का निशाना रहीं रिया को अब और भी ज्यादा आलोचनाएं झेलनी पड़ रही हैं.
तहसीन पूनावाला को आया रिया पर रहम
इस बीच बिग बॉस 13 में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री करने वाले तहसीन पूनावाला ने रिया और भट्ट फैमिली का सपोर्ट किया है. बॉलीवुड प्रोड्यूसर तनुज गर्ग के ट्वीट के जवाब में तहसीन पूनावाला ने लिखा- मैं रिया चक्रवर्ती के लिए बहुत बुरा महसूस कर रहा हूं. सोचिए कि रिया को क्या क्या सहन करना पड़ रहा है. सिर्फ रिया ही नहीं भट्ट साहब और दूसरे लोगों को भी. अब रिया को जहां तहसीन का साथ मिला है, लेकिन सोशल मीडिया पर तो लोग उन्हें ही सुशांत की मौत का जिम्मेदार बता रहे हैं. अब एक्टर के पिता ने भी लोगों की बातों को यकीन में बदल दिया है.
I feel so bad for #RheaChakraborty . Imagine what she has to endure ....
And not just her.. Bhatt sahab and others. https://t.co/PrRPEcWcWc
— Tehseen Poonawalla Official (@tehseenp) July 30, 2020
सुशांत सुसाइड केस: सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की सीबीआई जांच की मांग
दूसरी तरफ, सुशांत केस में लंबे समय से सीबीआई जांच की मांग की जा रही थी. लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने ऐसी मांग करने वालों को झटका दिया है. सीबीआई जांच की मांग करने वाली जनहित याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा कि सीबीआई जांच की मांग के लिए वे बॉम्बे हाई कोर्ट जाएं. सुशांत केस में मुंबई पुलिस की जांच पर लोगों ने नाराजगी जताई है. सुशांत की फैमिली का कहना है कि मुंबई पुलिस अलग ही दिशा में जांच कर रही है.
'मुंबई पुलिस ने नहीं की सुशांत से जुड़े लोगों से बात, बड़े लोगों को बुलाते रहे बस- बोले वकील
सुप्रीम कोर्ट से पहले महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा था कि सुशांत केस में सीबीआई जांच की जरूरत नहीं है. उनके मुताबिक मुंबई पुलिस इसकी जांच में सक्षम है. सुशांत मामले में अब तक मुंबई पुलिस 40 लोगों से पूछताछ कर चुकी है लेकिन किसी भी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची. सुशांत सुसाइड की जांच में अब बिहार पुलिस भी जुट गई है. पटना पुलिस की चार सदस्यीय टीम मुंबई में है और केस से जुड़े लोगों का बयान ले रही है.