सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले की जांच पटना और मुंबई पुलिस कर रही है. क्योंकि सुशांत का परिवार मुंबई पुलिस की जांच से खुश नहीं था. इसलिए एक्टर के पिता केके सिंह ने पटना पुलिस में रिया के खिलाफ केस दर्ज कराया. पटना पुलिस जांच के लिए मुंबई में हैं और केस की तहकीकात कर रही है. सुशांत का परिवार रिया की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है.
सुशांत की फैमिली के वकील ने मुंबई पुलिस पर क्या कहा?
सुशांत के पिता के वकील ने आजतक के खास बातचीत में कहा कि मुंबई पुलिस ने अब तक सुशांत से जुड़े लोगों से बात नहीं की है. वे बस इंडस्ट्री के बड़े लोगों को बुलाकर पूछताछ कर रही है. सबसे दुख की बात ये है कि 40-45 दिन हो गए बड़े लोगों से घंटों पूछताछ की जा रही. पता नहीं वे क्या पूछ रही थी. फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म था भी तो वो कोई अपराध की धारा में नहीं आता.
पारस छाबड़ा-माहिरा शर्मा के गाने 'हैशटैग लव सोनिये' की सफलता से खुश सिंगर पीयूष महरोलिया
''लेकिन अगर इसके चलते किसी की जान ही चली गई तो मुंबई पुलिस को धारा 306 के तहत अज्ञात शख्स पर केस तो दर्ज करना चाहिए था. कहीं ना कहीं इस केस को जबरदस्त दबाने की कोशिश की गई है. जांच तो अब पटना पुलिस ने शुरू की है. मुंबई पुलिस तो सिर्फ पूछताछ कर रही थी. बॉलीवुड एंगल सुशांत की सुसाइड का मेन एंगल नहीं हो सकता. मुंबई पुलिस ने इस केस में ब्लंडर किया है.''
रिया को पहले मुंबई पुलिस पर भरोसा नहीं था, अब क्यों उठाई ट्रांसफर की मांग? बोले एक्टर के वकील
दूसरी तरफ, सुशांत के पिता ने सुप्रीम कोट में कैविएट दाखिल की है. उन्होंने रिया की अर्जी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दाखिल की है. सुशांत के पिता के वकील ने रिया पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि अभी तक तो रिया को मुंबई पुलिस पर भरोसा नहीं था. वो इस मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रही थीं. कहीं ना कहीं रिया को पता है कि मुंबई पुलिस के हाथों वो पकड़ी नहीं जाएंगी. सीबीआई जांच की मांग करना बस दिखावा था.