scorecardresearch
 

बिग बॉस फेम आरती को आई पिता की याद, सोशल मीडिया पर शेयर किया ये वीडियो

आरती ने आगे लिखा- मिस यू डैडी. मुझे ये वीडियो मिल गया. आपको हमेशा प्यार करूंगी. आरती काफी इमोशनल इंसान हैं और ये चीज शो के दौरान भी कई बार नजर आती रही.

Advertisement
X
आरती सिंह
आरती सिंह

बिग बॉस सीजन 13 का हिस्सा रहीं टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह उन गिनी चुनी कंटेस्टेंट में से थीं जिन्होंने ग्रैंड फिनाले तक का सफर तय किया और इस बीच कभी भी एलिमिनेट नहीं हुईं. हालांकि आरती बिग बॉस विनर की ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर सकीं लेकिन उनको कारण सिंह ग्रोवर और समीर सोनी जैसे सेलेब्स ने सपोर्ट किया. आरती के भाई कृष्णा अभिषेक पूरे वक्त आरती के साथ खड़े रहे.

आरती ने हाल ही में एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया जिसमें उनके पिता उनके एक कजिन की शादी में डांस करते नज़र आ रहे हैं. आरती इस वीडियो को शेयर करते हुए काफी इमोशनल नज़र आईं. तस्वीर के कैप्शन में आरती ने लिखा- मेरे पिता, मेरे कजिन की शादी में डांस करते हुए.

View this post on Instagram

Advertisement

My daddy dancing at cousin’s wedding . Miss you daddy.! And here’s a #Throwback video.! Love you always. @krushna30 @kashmera1.! #RelivingTheBestTime

A post shared by Arti Singh (@artisingh5) on

आरती ने आगे लिखा- मिस यू डैडी. मुझे ये वीडियो मिल गया. आपको हमेशा प्यार करूंगी. आरती काफी इमोशनल इंसान हैं और ये चीज शो के दौरान भी कई बार नजर आती रही. जब बात आरती के परिवार की हो तो उनका बहुत ज्यादा जुड़ाव है. उनके पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं और अपने पिता को याद करते हुए ही आरती ने ये वीडियो शेयर किया है.

क्या सच में टूट गया आलिया रणबीर का रिश्ता? 2 साल से चल रहा रोमांस

कोरोना के कहर में फिर चलेगा बिग बॉस? इस शो को रिप्लेस करने की चर्चा

आखिर सिद्धार्थ को मिली बिग बॉस विनर की ट्रॉफी

वर्क फ्रंट की बात करें तो आरती मायका, गृहस्थी और ससुराल सिमर का जैसे तमाम टीवी शोज़ का हिस्सा रह चुकी हैं. बिग बॉस के जरिये वह करीब 4 महीने तक अपने फैन्स से जुड़ी रहीं हालांकि शो के विनर सिद्धार्थ शुक्ला ही बने. बता दें की सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज़ के बीच कड़ा मुकाबला रहा था.

Advertisement

Advertisement
Advertisement