फेस्टिवल सीजन में हर किसी पर म्यूजिक का नशा छाया है. बड़े लोग हमेशा से ही संगीत के दीवाने रहे हैं. 'गन्स एन रोजेज' के कन्सर्ट में संजय दत्त, मलाइका अरोड़ा, सन्नी लियोन, लारा दत्ता और फरहान अख्तर जैसी हस्तियों ने भाग लेकर इस बात को साबित कर दिया है. अब बॉलीवुड की हॉट बेब भैरवी गोस्वामी अपने फैन्स को संगीत के नशे में डुबाने आ रही हैं. वे अपने प्रशंसकों को अपने सेक्सी पोजेज और बोल्डनेस के सहारे चौंकाने की तैयारी में हैं. हारुन राशिद द्वारा डायरेक्टेड और सतीश रेड्डी द्वारा प्रोड्यूस्ड मूवी 'द सिटी देट नेवर स्लीप' में वे अपने नशीले अंदाज दिखाने जा रही हैं.
भैरवी गोस्वामी कहती हैं कि मैं एक बोल्ड लड़की हूं, इसलिए मैं बोल्ड सीन बड़े आराम से दे सकती हूं. मैं यहा लोगों को इंटरटेन करने के लिए हूं और एक अभिनेत्री के तौर पर मैं अपनी जॉब निभा रही हूं. म्यूजिक मेरी लाइफ है और इसके नशे में डूबे रहना पसंद करती हूं.
भैरवी की पहली मूवी 'भेजा फ्रॉय' थी. इसमें उन्होंने मुख्य अभिनेत्री का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने सराहा भी था. इसके बाद उन्होंने बच्चों के लिये बनी एनीमेशन फिल्म 'माई फ्रेंड गणेशा 2' में भी अभिनय किया. भैरवी कहती हैं, 'मैं बहुत खुश कि मैंने कई अच्छी फिल्मों में किया किया है. मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे जेरेमी विलियम्स जैसे शानदार अभिनेता के साथ काम करने का मौका मिला.'