बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के साथ दो हिट फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री करीना कपूर मानती है कि वे दोनों एक दूसरे के लिए भाग्यशाली हैं.
कहा जा रहा था कि करीना के पति अभिनेता सैफ अली खान फिल्म 'तलाश' की सफलता के उपलक्ष्य में पार्टी देंगे, लेकिन करीना ने कहा कि उनकी ऐसी कोई योजना नहीं है.
करीना ने सोमवार को 'तलाश' की सफलता के जश्न में कहा, 'सैफ ने फिल्म 'कॉकटेल' की सफलता के बाद भी पार्टी नहीं की थी. वह फिल्मों की सफलता से ही खुश रहते हैं. सैफ भी मेरी तरह आमिर के बहुत बड़े प्रशंसक है.'
नए साल की योजनाओं के बारे में पूछे जाने पर करीना ने कहा, 'कोई खास योजना अभी नहीं है न ही कोई संकल्प, पर मैं कहीं घूम कर आना चाहती हूं तो कहीं घूमने जरूर जाउंगी.