बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का लैपटॉप फ्लोरेंस के एक होटल के कमरे में छूट गया और इस बात से वह बेहद परेशान हो गए.
अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा, 'बहुत बड़ी त्रासदी हो गई. मेरा निजी सेवक फ्लोरेंस में मेरा लैपटॉप पैक करना भूल गया, और मैं बिना इसके आइजल्स पहुंच गया हूं, मैं बेहद नाराज और उदास हूं. भाग्यवश मेरे मुख्य प्रबंधन अधिकारी इटली में मौजूद हैं और उन्हें यह मिल गया है और इसे मुंबई और घर पहुंचने के बाद ही पा सकूंगा.'
इसके बावजूद 70 वर्षीय अमिताभ इस बात से आश्वस्त हैं कि वह अपने परिवार से जुड़े रहेंगे.
अमिताभ के मुताबिक आइजल्स में होटल कर्मचारियों ने उन्हें मैक दिया है जिस पर कुछ लिख कर वह मुंबई स्थित डिजिटल टीम को भेज देंगे जो उसे ब्लॉग, ट्विटर और फेसबुक पर अपलोड कर देंगे.
अमिताभ 12वें 'रिवर टू रिवट फ्लोरेंस इंडियन फिल्म फेस्टिवल' में शिरकत करने फ्लोंरेंस पहुंचे थे.