बिग बॉस में मंगलवार के एपिसोड में घरवालों को BB पोल्ट्री फार्म लग्जरी बजट टास्क दिया गया. इसके तहत मेघा धाडे और करणवीर को दुकानदार बनाया गया है. ये टास्क काफी इंटेंस हो चुका है.
टास्क में पहला अंडा श्रीसंत ने हासिल किया. उन्होंने इसे अपने दोस्त और दुकानदार बने करणवीर को दिया. उन्होंने रोमिल के पुतले को नष्ट किया. फिर दूसरे अंडे से सृष्टि रोडे ने शिवाशीष का पुतला नष्ट किया. तभी शिवाशीष ने करणवीर का अंडा चुरा लिया.
टास्क के दौरान सुरभि और दीपिका आपस में भिड़ गए, जिसके बाद दोनों को डिस्क्वॉलिफाई होना पड़ा. तीसरा अंडा दीपक को मिला और उन्होंने श्रीसंत के अंडे को नष्ट किया. इसके बाद दीपक और श्रीसंत में बहस होने लगी. इस बीच सृष्टि, श्रीसंत के उनकी बजाय जसलीन को सपोर्ट करने से नाराज होती हैं. वे रोनी भी लगती हैं.
Task mein hui contestants ke beech utha patak, ab kya hoga iska nateeja? #BB12. #BiggBoss12 pic.twitter.com/Ajy7Nor3h0
— COLORS (@ColorsTV) October 23, 2018
क्या है BB पोल्ट्री फार्म?
इस कार्य के लिए गार्डन एरिया को पॉल्ट्री फार्म में बदला गया है. एक मुर्गी रखी गई है. जो कि समय-समय पर अंडा देगी. जो भी पोल्ट्री फार्मर अंडे को उठाकर एक दुकानदार को देगा, वो अपने विरोधी का पुतला मांगकर उसे टास्क और कैप्टेनसी की रेस के बाहर कर सकता है.
एक-एक कर सभी पोल्ट्री फार्मर के पुतले नष्ट होंगे. अंत में जिसका पुतला बचेगा वो कैप्टनसी की दावेदारी में जीत जाएगा. टास्क शुरू होते ही सुरभि राणा ने श्रीसंत को टारगेट करना शुरू कर दिया है.
बता दें, बिग बॉस में सोमवार को रोहित सुचांती और मेघा धाडे ने एंट्री की. घर में आते ही रोहित ने श्रीसंत को गेम से निकालने की प्लानिंग की. लेकिन कुछ समय बाद वे नरम पड़ गए. उनका एग्रेशन कम हो गया. लेकिन दूसरी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मेघा धाडे ने आते ही स्ट्रैटजी खेलनी शुरू कर दी है. वे घर में सभी को एक-दूसरे के खिलाफ भड़का रही हैं. उन्होंने अपनी टीम चुन ली है. वे सुरभि, सबा-सोमी, रोमिल, दीपक के साथ नजर आ रही हैं.